महिला विश्वकप | 6 बार की चैंपियन आस्ट्रेलिया को मात देकर फाइनल में टीम इंडिया

  1. Home
  2. Sports

महिला विश्वकप | 6 बार की चैंपियन आस्ट्रेलिया को मात देकर फाइनल में टीम इंडिया

डर्बी [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] महिला विश्वकप में भारत की शेरनियों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 36 रनों से करारी मात देकर फाइनल में जगह बना ली है। हरमनप्रीत कौर के तूफानी तेवर और गेंदबाज़ों की अच्छी गेंदबाज़ी से भारत ने मौजूदा चैंपियन आस्ट्रेलिया को 36 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश एंट्री कर ली है। फाइनल


डर्बी [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] महिला विश्वकप में भारत की शेरनियों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 36 रनों से करारी मात देकर फाइनल में जगह बना ली है।

हरमनप्रीत कौर के तूफानी तेवर और गेंदबाज़ों की अच्छी गेंदबाज़ी से भारत ने मौजूदा चैंपियन आस्ट्रेलिया को 36 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश एंट्री कर ली है। फाइनल में उसका मुकाबला रविवार को लाड्र्स में घरेलू टीम इंग्लैंड से होगा।

हरमनप्रीत ने भारतीय महिला वनडे की इतिहास की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। उन्होंने 115 गेंदों पर 20 चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 171 रन बनाये। हरमन की इस पारी की मदद से बारिश के कारण 42 ओवरों के कर दिये गये मैच में भारत ने चार विकेट पर 281 रन बनाये। आस्ट्रेलिया की टीम इसके जवाब में 40.1 ओवर में 245 रन पर आउट हो गयी। भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा 59 रन देकर तीन जबकि झूलन गोस्वामी और शिखा पांडे ने दो-दो विकेट लिये।

भारत दूसरी बार विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है। इससे पहले वह 2005 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गये टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा था जहां उसे आस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। भारतीय टीम ने इस तरह से उस हार के अलावा मौजूदा टूर्नामेंट के लीग मैच में अपने इस प्रतिद्वंद्वी से मिली हार का भी बदला चुकता कर लिया। भारत अब फाइनल में उस इंग्लैंड से भिड़ेगा जिसे उसने लीग चरण के पहले मैच में शिकस्त दी थी।

 (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं(

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे