भारत ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए रखा 337 रनों का लक्ष्य, देखिए स्कोरकार्ड

  1. Home
  2. Sports

भारत ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए रखा 337 रनों का लक्ष्य, देखिए स्कोरकार्ड

मैनचेस्टर (उत्तराखंड पोस्ट) पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 337 रनों का लक्ष्य रखा है। मैच के दौरान 46.4 ओवर में बारिश की वजह से खलल भी पड़ा। उस वक्त भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर


भारत ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए रखा 337 रनों का लक्ष्य, देखिए स्कोरकार्ड

मैनचेस्टर (उत्तराखंड पोस्ट) पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 337 रनों का लक्ष्य रखा है।

मैच के दौरान 46.4 ओवर में बारिश की वजह से खलल भी पड़ा। उस वक्त भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 305 रन था। हालांकि बारिश रुकने के बाद मैच फिर से शुरु हुआ और भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 336 रन बना पाई।

इससे पहले भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सधी हुई शुरुआत की। टीम इंडिया के ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा शुरुआत से ही रंग में नजर आए। रोहित ने धमाकेदार अंदाज में शतक जड़ा। रोहित ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए अपने वनडे इंटरनेशनल करियर का 24वां शतक पूरा किया। रोहित 113 गेंदों में 140 रनों की पारी खेलकर आउट हुए।

पाकिस्तान के खिलाफ रोहित का धमाकेदार शतक, गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी की

वहीं केएल राहुल ने भी रोहित का बखूबी साथ दिया और 78 गेंदों में 57 रनों की सधी हुई पारी खेली। इसके बाद मैदान में उतरे कप्तान कोहली ने भी शानदार रन बनाए। कोहली ने 65 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली।

हार्दिक पंड्या ने 19 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली तो धोनी कुछ खास कमाल नहीं कर सके दो गेंद में एक रन बनाकर आउट हो गए। वहीं विजय शंकर 15 गेंदों में 15 रन बनाकर नाबाद रहे तो केदार जाधव 8 गेंदों में 9 रन बनाकर नाबाद लौटे।

नीचे देखिए स्कोरकार्ड-

भारत ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए रखा 337 रनों का लक्ष्य, देखिए स्कोरकार्ड

 

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost         

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे