भारत ने वेस्ट इंडीज को दी करारी मात, 2-0 से जीती टेस्ट सीरीज

  1. Home
  2. Sports

भारत ने वेस्ट इंडीज को दी करारी मात, 2-0 से जीती टेस्ट सीरीज

हैदराबाद (उत्तराखंड पोस्ट) भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज को हैदराबाद टेस्ट में 10 विकेट से हरा दिया। मेहमान टीम ने जीत के लिए 72 रनों का आसान लक्ष्य दिया था, जिसे टीम इंडिया ने पृथ्वी साव (नाबाद 33) और लोकेश राहुल (नाबाद 33) की पारियों की बदौलत बिना कोई विकेट गंवाए पा लिया। पृथ्वी ने विजयी चौका


हैदराबाद  (उत्तराखंड पोस्ट) भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज को हैदराबाद टेस्ट में 10 विकेट से हरा दिया। मेहमान टीम ने जीत के लिए 72 रनों का आसान लक्ष्य दिया था, जिसे टीम इंडिया ने पृथ्वी साव (नाबाद 33) और लोकेश राहुल (नाबाद 33) की पारियों की बदौलत बिना कोई विकेट गंवाए पा लिया। पृथ्वी ने विजयी चौका लगाया।
 
भारतीय टीम ने सीरीज के दोनों मैचों में  में एकतरफ जीत दर्ज की। उसने राजकोट टेस्ट में विंडीज टीम को पारी और 272 रनों से हराया था और हैदराबाद टेस्ट में भी टीम ने 10 विकेट से दर्ज की।यह भारत की घरेलू मैदान पर लगातार 10वीं टेस्ट सीरीज जीत है। इसके साथ ही अपने घर में लगातार सबसे अधिक टेस्ट सीरीज जीतने का वर्ल्ड रेकॉर्ड संयुक्त रूप से भारतीय टीम के नाम हो गया है। उसने ऑस्ट्रेलिया के 10 सीरीज जीत के रेकॉर्ड की बराबरी की। दूसरी ओर, यह 8वां मौका है, जब भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में 10 विकेट से जीत दर्ज की, जबकि पहली बार वेस्ट इंडीज को इतने बड़े अंतर से हराया है।
Follow us on twitter –  https://twitter.com/uttarakhandpost
Like our Facebook Page –  https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे