भारत ने जीता एशिया कप, कायम किया यह अनोखा रिकार्ड

  1. Home
  2. Sports

भारत ने जीता एशिया कप, कायम किया यह अनोखा रिकार्ड

शेर-ए-बंग्ला स्टेडियम में भारत ने रोमांच से भरे एशिया कप के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर रिकार्ड छठी बार एशिया कप जीत लिया है। इससे पहले भारत और श्रीलंका पांच-पांच बार एशिया कप अपने नाम किया था। इस जीत के साथ भारत छठी बार और सर्वाधिक बार एशिया कप का चैंपियन


भारत ने जीता एशिया कप, कायम किया यह अनोखा रिकार्ड

भारत ने जीता एशिया कप, कायम किया यह अनोखा रिकार्डशेर-ए-बंग्ला स्टेडियम में भारत ने रोमांच से भरे एशिया कप के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर रिकार्ड छठी बार एशिया कप जीत लिया है। इससे पहले भारत और श्रीलंका पांच-पांच बार एशिया कप अपने नाम किया था। इस जीत के साथ भारत छठी बार और सर्वाधिक बार एशिया कप का चैंपियन बन गया है। मैच में शानदार बल्लेबाजी के लिए शिखर धवन को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। वहीं पूरी सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करने वाले बांग्लादेश के शब्बीर रहमान को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुना गया।

भारत ने इससे पहले वर्ष 1984, 1988,1990-91, 1995 और 2010 में एशिया कप का खिताब जीता था। इसके अलावा भारत  वर्ष 1997, 2004 और 2008 में उपविजेता रही थी। खास बात ये है कि भारतीय टीम का एशिया कप में हमेशा फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ ही मुकाबला हुआ है और यह पहली बार है जब वह किसी अन्य टीम के खिलाफ खिताबी मुकाबले में उतरा था।

भारत ने जीता टॉस

वर्षा बाधित मैच में टॉस जीतकर भारत ने बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इस मैच में भारत ने तीन बदलाव करते हुए भुवनेश्वर कुमार, हरभजन सिंह और पवन नेगी की जगह आशीष नेहरा, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को टीम में शामिल किया था।

बारिश के चलते मैच देरी से शुरु हुआ और मैच को 15-15 ओवर का कर दिया गया था। निर्धारित 15 ओवर में बांग्लादेश ने भारत के सामने जीत के लिए 121 रनों का लक्ष्य रखा। जिसे भारत ने 13.5 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की ओर से शिखर धवन ने सर्वाधिक 60 रन बनाए। हालांकि भारत की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही और भारत को पहला झटका 5 रन के स्कोर पर लगा। रोहित शर्मा एक रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद धवन ने मैदान में उतरे विराट कोहली ने संभलकर खेलने शुरु किया। भारत आराम से जीत की ओर बढ़ रहा था लेकिन इसी बीच अपना अर्द्धशतक पूरा कर चुके शिखर धवन 44 गेंदों में 60 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मैदान में उतरे कप्तान धोनी (20*)ने कोहली (41*)के साथ मिलकर भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। धोनी ने छक्का जड़कर शाही अंदाज में भारत को जीत दिलाई।

बांग्लादेश ने बनाए 120 रन

पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से महमूदुल्लाह ने नाबाद 33 जबकि शब्बीर रहमान ने नाबाद 32 रन बनाए। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह और नेहरा, जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने एक-एक विकेट हासिल किया जबकि एक बांग्लादेश का एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे