कोलंबो टेस्ट में भारत ने श्रीलंका को पारी और 53 से हराया, जीती सीरीज

  1. Home
  2. Sports

कोलंबो टेस्ट में भारत ने श्रीलंका को पारी और 53 से हराया, जीती सीरीज

कोलंबो (श्रीलंका) [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] कोलंबो टेस्ट मैच में भारत ने श्रीलंका को पारी और 53 रन से हराकर 3 टेस्ट मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली है। इस मैच में 70 रन की पारी खेलने और 7 विकेट (पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 5 विकेट) लेने वाले जाडेजा को मैन


कोलंबो (श्रीलंका) [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो]  कोलंबो टेस्ट मैच में भारत ने श्रीलंका को पारी और 53 रन से हराकर 3 टेस्ट मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली है। इस मैच में 70 रन की पारी खेलने और 7 विकेट (पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 5 विकेट) लेने वाले जाडेजा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

मैच के चौथे दिन लंच के बाद भारत ने यह मैच अपने नाम कर लिया। इस पारी में रविंद्र जाडेजा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किए। जाडेजा के अलावा अश्विन और पंड्या को 2-2 और उमेश यादव को 1 विकेट मिला। श्रीलंका की ओर से ओपनिंग बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने ने सबसे ज्यादा 141 रन बनाए। जाडेजा और अश्विन दोनों ने इस मैच में हाफ सेंचुरी जड़ी और इसके अलावा दोनों ही गेंदबाजों ने 7-7 विकेट अपने नाम किए। अश्विन ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 2 विकेट झटके।

इस टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 622/9 बनाए थे। भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा (133) और अजिंक्य रहाणे (132) ने शतक जमाया था। इन दोनों के अलावा लोकेश राहुल (57), रविचंद्रन अश्विन (54), ऋद्धिमान साहा (67) और रविंद्र जाडेजा (70) ने भी हाफ सेंचुरी लगाई थी। इसके जबाव में श्रीलंकाई टीम अपनी पहली पारी में 183 रन पर ढेर हो गई। श्रीलंका की इस पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशान डिकवेला (51) ही फिफ्टी जमा पाए थे। इस पारी में डिकवेला के अलावा उसका कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाया था। (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते है)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे