भारत ने जीता मोहाली वनडे, रोहित ने लगाया करियर का तीसरा दोहरा शतक

  1. Home
  2. Sports

भारत ने जीता मोहाली वनडे, रोहित ने लगाया करियर का तीसरा दोहरा शतक

मोहाली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा के करियर के तीसरे दोहरे शतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने दूसरे वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट मैच में बुधवार को एकतरफा मुकाबले में श्री लंका को 141 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। रोहित ने अपनी तूफानी पारी


मोहाली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा के करियर के तीसरे दोहरे शतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने दूसरे वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट मैच में बुधवार को एकतरफा मुकाबले में श्री लंका को 141 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी।

रोहित ने अपनी तूफानी पारी के दौरान 153 गेंद में 12 छक्कों और 13 चौकों की मदद से नाबाद 208 रन बनाए जिससे भारत चार विकेट पर 392 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रहा।

रोहित ने अपने साथी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (68) के साथ पहले विकेट के लिए 115 रन जोड़ने के अलावा श्रेयस अय्यर (88) के साथ दूसरे विकेट के लिए 213 रन की साझेदारी भी की। भारत का यह स्कोर इस मैदान पर वनडे में सर्वोच्च स्कोर है।

श्रीलंका की टीम इसके जवाब में पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (नाबाद 111) के शतक के बावजूद लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (60 रन पर तीन विकेट) और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (43 रन पर दो विकेट) के सामने आठ विकेट पर 251 रन ही बना सकी।

गौरतलब है कि भारत को धर्मशाला में पहले वनडे में सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। तीसरा और निर्णायक मैच 17 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे