भारतीय महिला टीम ने चीन को हराकर एशिया कप हॉकी खिताब जीता

  1. Home
  2. Sports

भारतीय महिला टीम ने चीन को हराकर एशिया कप हॉकी खिताब जीता

कागामिगहारा [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] भारतीय महिला हॉकी टीम ने पेनल्टी शूटआउट में चीन 5-4 से मात देकर एशिया कप खिताब पर कब्जा जमा लिया। दोनों टीमें तय समय में 1-1 से बराबरी पर थी। इसके बाद शूटआउट का सहारा लिया गया। इस खिताब के साथ ही भारत ने 2018 में होने वाले वर्ल्ड कप के


कागामिगहारा [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो]  भारतीय महिला हॉकी टीम ने पेनल्टी शूटआउट में चीन 5-4 से मात देकर एशिया कप खिताब पर कब्जा जमा लिया। दोनों टीमें तय समय में 1-1 से बराबरी पर थी। इसके बाद शूटआउट का सहारा लिया गया। इस खिताब के साथ ही भारत ने 2018 में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई भी कर लिया।

भारत को ननजोत कौर ने 25वें मिनट में गोल कर 1-0 से आगे कर दिया था। वह जीत के करीब बढ़ रही थी, लेकिन चौथे क्वार्टर में 47वें मिनट में टिनाटियान लु ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलते हुए मुकाबले में बराबरी हासिल कर ली। इसके बाद दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रहीं और मैच पेनल्टी शूटआउट में चला गया जहां भारत ने जीत हासिल की।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं(

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे