रेलवे ने दी यात्रियों को बड़ी राहत, वापस लिया अपना यह फैसला

  1. Home
  2. Country

रेलवे ने दी यात्रियों को बड़ी राहत, वापस लिया अपना यह फैसला

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) रेलवे ने हाल ही में यात्रियों से जुर्माना वसूलने के अपने फैसले को टाल दिया है, जिसके बाद यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है। फैसले वापस लेते हुए रेलवे ने कहा है कि इसका मकसद यात्रियों के बीच जागरुकता बढ़ाना था। आपको बता दें कि रेलवे ने हाल ही में तय


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) रेलवे ने हाल ही में यात्रियों से जुर्माना वसूलने के अपने फैसले को टाल दिया है, जिसके बाद यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है। फैसले वापस लेते हुए रेलवे ने कहा है कि इसका मकसद यात्रियों के बीच जागरुकता बढ़ाना था।

आपको बता दें कि रेलवे ने हाल ही में तय मात्रा से ज्यादा सामान ले जाने पर जुर्माना लगाने की बात कही थी। करीब 30 साल पुराने इस नियम को रेलवे ने सख्ती से लागू करने का निर्णय लिया था। साथ ही रेलवे ने ज्यादा सामान की जांच के लिए 1 जून से छह दिन का अभियान शुरू किया था। रेलवे की तरफ से छह गुना जुर्माना वसूलने के नियम की सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना की गई थी।

ऐसा कहा जा रहा है कि चुनाव नजदीक होने और सोशल मीडिया पर आलोचना होने के बाद सरकार ने यह फैसला लिया है। इस नियम के तहत यात्रियों को अधिक सामान ले जाने पर निर्धारित राशि से छह गुना अधिक राशि बतौर जुर्माना देने का प्रावधान था।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे