एक सैनिक की कविता | भारत मां के सैनिक हैं, हम सैनिक हैं तूफानी

  1. Home
  2. Aapka Blog

एक सैनिक की कविता | भारत मां के सैनिक हैं, हम सैनिक हैं तूफानी

उत्तराखंड के जवान कमल कार्की ना सिर्फ सीमा पर देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की अहुति देने के लिए हरदम तैयार रहते हैं। बल्कि वे अपनी कविताओं के जरिए साथी जवानों औऱ देश वासियों का मनोबल बढ़ाने की कोशिश में भी लगे रहते हैं कविता लिखने का शौक रखने वाले कमल कार्की कलम


उत्तराखंड के जवान कमल कार्की ना सिर्फ सीमा पर देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की अहुति देने के लिए हरदम तैयार रहते हैं। बल्कि वे अपनी कविताओं के जरिए साथी जवानों औऱ देश वासियों का मनोबल बढ़ाने की कोशिश में भी लगे रहते हैं

कविता लिखने का शौक रखने वाले कमल कार्की कलम के बड़े धनी है। उनकी कविताओं का काफी सराहना मिलती है।

उत्तराखंड पोस्ट से बात करते हुए कमल कहते हैं कि मैं एक सैनिक हूं, मेरी कोशिश रहती है कि अपनी कविताओं के जरिए अपने साथी जवानों का मनोबल ऊंचा करूं, साथ ही देश वासियों का फौज के प्रति प्रेम बढ़ाऊं।

उत्तराखंड के लोकप्रिय न्यूज पोर्टल उत्तराखंड पोस्ट को वीर जवान कमल कार्की ने अपनी कविता भेजी है, जिसका शीर्षक “सैनिक” है। आप भी पढ़िए कमल कार्की की फौजी भाईयों को समर्पित कविता “सैनिक”

भारत मां के सैनिक हम हैं, सैनिक हैं तूफानी, ‘

पाक’ हमको कमजोर ना समझे, हम हैं सच्चे जुबानी,

कश्मीर हमारा हिस्सा है,  है हमारा जिगरा,

बस अनुमति मिले तो फोड़ देंगे, झंङा अपना गाड़ देंगे,

भारत मां के सैनिक हम हैं, सैनिक हैं तूफानी,!

अपने शहीदों की शहादत के लिए काम हम वो कर जायेंगे,

याद करेगी पूरी धरती, बस मिट जायेगा पाकिस्तान,

पीछे मुड़के फिर ना देखेंगे, चाहे चली जाए जान तब भी,

भारत मां के सैनिक हम हैं, सैनिक हैं तूफानी,!

उस बूढी- मां के आंसू का, उसके कलेजे के टुकड़े का,

उस विधवा के सिन्दूर का, उसके छोटे लाल का,

एक-एक बदला ले जायेंगे,

बस अनुमति मिले तो फोड़ देंगे, झंङा अपना गाड़ देंगे,

भारत मां के सैनिक हम हैं, सैनिक हैं तूफानी,!

हम जो कहते हैं, वो करते भी हैं,

अपनी प्यारी मां-भारती के लिए,

नाम अपना ‘अमर’ कर जाते है,

भारत मां के सैनिक हम हैं, सैनिक हैं तूफानी,!

हमें कोई ङ़र नहीं, ‘पाक’ की इन धमकियों का,

ये वो सीना है फौलादी, जो ‘देश’ के लिए धङ़कता है,

तूने भी अब देख लिया है, भारत के सजिॅकल स्टाइक को,

बस अनुमति मिले तो फोड़ं देंगे, झंड़ा अपना गाड़ देंगे,!

भारत मां के सैनिक हम हैं, सैनिक हैं तूफानी,!

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे