पाकिस्तान और चीन की चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है सेना: बिपिन रावत

  1. Home
  2. Country

पाकिस्तान और चीन की चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है सेना: बिपिन रावत

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) बिपिन रावत आज सेना प्रमुख के पद से रिटायर हो गए हैं। नए साल के पहले दिन वह अब चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रूप में पदभार संभालेंगे। मंगलवार को रिटायर होने से पहले उन्होंने वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मीडिया से बात करते हुए बिपिन रावत ने कहा


पाकिस्तान और चीन की चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है सेना: बिपिन रावत

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) बिपिन रावत आज सेना प्रमुख के पद से रिटायर हो गए हैं। नए साल के पहले दिन वह अब चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रूप में पदभार संभालेंगे। मंगलवार को रिटायर होने से पहले उन्होंने वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

मीडिया से बात करते हुए बिपिन रावत ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि वह चीफ ऑफ आर्मी डिफेंस बनाए जाएंगे, लेकिन अब वह इसके लिए रणनीति तैयार करेंगे।

बिपिन रावत बोले, ‘चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ की जिम्मेदारी काफी बड़ी होती है, ऐसे में मेरा ध्यान सिर्फ इसी पर था. मुझे अगर कोई नया ओहदा दिया गया है, तो मैं उस पर काम करूंगा लेकिन अगर मुझे कहा जाएगा कि मैं COAS देखते हुए CDS की कार्रवाई करेंगे, तो ऐसा नहीं हुआ था कि मैं अभी तक इसी पर ध्यान दे रहा था।’

पाकिस्तान और चीन की चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है सेना: बिपिन रावत

सेना प्रमुख के तौर पर सबसे बड़ी उपलब्धि क्या रही? इस सवाल पर बिपिन रावत ने कहा कि हमारे से पहले वाले चीफ ने भी काफी कुछ अचीव किया है, मेरा ध्यान आर्मी का स्ट्रक्चर, आधुनिकिकरण को करना था। अब किस तरह हम सफल हो पाए हैं, उसे आप ही बता सकते हैं. मैं आने वाले सेना प्रमुख को यही कहूंगा कि बस आगे बढ़ते जाएं।

जब बिपिन रावत से पूछा गया कि क्या भारत पाकिस्तान और चीन की चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, तो उसपर बिपिन रावत बोले कि हां, हम पूरी तरह से तैयार हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे