दूसरे टेस्ट में भी टीम इंडिया की शर्मनाक हार, न्यूजीलैंड ने किया 2-0 से सफाया

  1. Home
  2. Sports

दूसरे टेस्ट में भी टीम इंडिया की शर्मनाक हार, न्यूजीलैंड ने किया 2-0 से सफाया

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) न्यूजीलैंड के हाथों लगातार दूसरे टेस्ट मैच में हार के साथ ही टीम इंडिया को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-2 से व्हाइटवॉश का सामना करना पड़ा। क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में कीवियों ने विराट ब्रिगेड को 7 विकेट से शिकस्त दे दी। इससे पहले मेजबान टीम


दूसरे टेस्ट में भी टीम इंडिया की शर्मनाक हार, न्यूजीलैंड ने किया 2-0 से सफाया

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) न्यूजीलैंड के हाथों लगातार दूसरे टेस्ट मैच में हार के साथ ही टीम इंडिया को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-2 से व्हाइटवॉश का सामना करना पड़ा। क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में कीवियों ने विराट ब्रिगेड को 7 विकेट से शिकस्त दे दी। इससे पहले मेजबान टीम ने भारत को पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट से हराया था। इस तरह न्यूजीलैंड ने दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम को अपने घर पर 2-0 से मात दे दी।

दूसरे टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 242 रन बनाए थे और न्यूजीलैंड को उसकी पहली पारी में 235 रनों पर समेट दूसरी पारी में सात रनों की बढ़त के साथ उतरी थी। दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से नाकाम रहे और टीम 124 रनों पर ही ढेर हो गई। महज 132 रनों के लक्ष्य को कीवी टीम ने चायकाल से पहले 36 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

न्यूजीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज टॉम ब्लंडल 113 गेंदों पर 55 रन बनाए। उनकी पारी में आठ चौके और एक छक्का शामिल रहा. टॉम लाथम ने 74 गेंदों की पारी में 10 चौकों की मदद से 52 रनों की पारी खेली। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने दो और उमेश यादव ने एक विकेट लिया।

दूसरे टेस्ट में भी टीम इंडिया की शर्मनाक हार, न्यूजीलैंड ने किया 2-0 से सफाया

भारतीय टीम दूसरी पारी में सिर्फ 124 रनों पर सिमट गई। भारत ने पहली पारी में 242 रन बना न्यूजीलैंड को पहली पारी में 235 रनों पर आउट कर दूसरी पारी में सात रनों की बढ़त के साथ प्रवेश किया था। भारत ने दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 90 रनों के साथ की और 34 रनों का इजाफा कर वह पवेलियन वापस लौट आई। भारत की ओर से इस पारी में सबसे ज्यादा 24 रन चेतेश्वर पुजारा ने बनाए। उनके बाद रवींद्र जडेजा रहे जिन्होंने 16 रनों की नाबाद पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए इस पारी में ट्रेंट बाउल्ट ने चार और टिम साउदी ने तीन विकेट लिए। कोलिन डी ग्रैंडहोम और नील वेगनर के हिस्से एक-एक विकेट आया।

Youtube  http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                                

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे