मिताली ने महिला क्रिकेट में रचा इतिहास, अपने नाम किया ये विश्व रिकार्ड

  1. Home
  2. Sports

मिताली ने महिला क्रिकेट में रचा इतिहास, अपने नाम किया ये विश्व रिकार्ड

नई दिल्ली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। मिताली राज एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। इसी के साथ मिताली राज ने वनडे करियर में अपने 6 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। बुधवार को आईसीसी महिला


नई दिल्ली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। मिताली राज एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। इसी के साथ मिताली राज ने वनडे करियर में अपने 6 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। बुधवार को आईसीसी महिला विश्व वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए मिताली ने ये इतिहास रचा।

इससे पहले वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड की शेर्लोट एडवर्ड्स के नाम था। उन्होंने 191 मैचों में 5992 रन बनाए थे जबकि मिताली ने अपने 183वें मैच में ही ये कारनामा कर डाला, इस मैच में मिताली 69 रन बनाकर आउट हुईं।

वहीं मिताली अब तक दुनिया में सर्वाधिक 48 वनडे अर्धशतक जड़ चुकी हैं। उनसे पहले ये रिकॉर्ड इंग्लैंड की शेर्लोट एडवर्ड्स के नाम था जिन्होंने 191 मैच में 46 हॉफ सेंचुरी ठोकी। 100 से ज्यादा वनडे मैच खेलने वालीं क्रिकेटर्स में दुनिया में सबसे अच्छा औसत 51.81 मिताली का है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे