कोरोना पर बहुत बड़ी ख़बर- 31 मार्च तक नहीं चलेगी कोई भी ट्रेन, सिर्फ मालगाड़ी चलेंगे

  1. Home
  2. Country

कोरोना पर बहुत बड़ी ख़बर- 31 मार्च तक नहीं चलेगी कोई भी ट्रेन, सिर्फ मालगाड़ी चलेंगे

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया समेत भारत में भी दहशत का माहौल बना दिया है। भारत मे कोरोना से संक्रमण के 80 से ज्यादा नए मामले सामने आने के साथ यह संख्या बढ़कर 344 हो गई है। पटना में एक 38 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वहीं मुंबई के एक


कोरोना पर बहुत बड़ी ख़बर- 31 मार्च तक नहीं चलेगी कोई भी ट्रेन, सिर्फ मालगाड़ी चलेंगे

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया समेत भारत में भी दहशत का माहौल बना दिया है। भारत मे कोरोना से संक्रमण के 80 से ज्यादा नए मामले सामने आने के साथ यह संख्या बढ़कर 344 हो गई है। पटना में एक 38 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वहीं मुंबई के एक अस्पताल में एक और मरीज की मौत हो गई। मरने वालों की संख्या 6 हो गई है।

इसकी रोकथाम के लिए आज सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का भी आह्वान किया गया है। उधर, को कोरोना वायरस से इस वक्त सबसे ज्यादा पीड़ित इटली में फंसे 263 भारतीयों को आज वतन वापस लाया गया है।

इस बीच कोरोना वायरस के चलते भारतीय रेलवे ने 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। रेलवे बोर्ड की बैठक में फैसला लिया गया है कि सभी मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन 31 मार्च तक बंद रहेंगी। साथ ही रेलवे ने उन यात्रियों का किराया लौटाने के नियमों में ढील दी जिन्होंने 21 मार्च से 21 जून के बीच यात्रा करने के लिए टिकट बुक कराई थी।

कोरोना पर बहुत बड़ी ख़बर- 31 मार्च तक नहीं चलेगी कोई भी ट्रेन, सिर्फ मालगाड़ी चलेंगे
DEMO PIC

रेलवे ने बताया है कि सभी लंबी दूरी की ट्रेनें, एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेन (प्रीमियम ट्रेन भी शामिल) का परिचालन 31 मार्च की रात 12 बजे तक बंद रहेगा। रेलवे की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि रद्द ट्रेनों की सूची में कोलकाता मेट्रो, कोंकण रेलवे, उपनगरीय ट्रेनें नहीं चलेंगीं। हालांकि आज रात 12 बजे तक उपनगरीय ट्रेनें, कोलकाता मेट्रो की सेवाएं जारी रहेगीं।

वैसी ट्रेनें जो 22 तारीख से 4 घंटे पहले चलनी शुरू हुई थीं, वो अपने गंतव्य स्थान तक जाएंगी. रेलवे बोर्ड की बैठक में ये फैसला लिया गया। रेलवे ने कहा है कि देश भर में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई जारी रखने के लिए मालगाड़ियां चलती रहेंगी। साथ हा रेल यात्रियों को राहत देते हुए रेलवे ने टिकट कैंसिल करवाने पर कोई चार्ज नहीं लेने का फैसला लिया है। रेलवे ने कहा है कि यात्रियों को टिकट का पूरा पैसा वापस किया जाएगा। रेलवे के मुताबिक इन टिकटों को कैंसिल करने के एवज में 21 जून तक पैसा लिया जा सकेगा। रेलवे ने कहा है कि यात्रियों को आसानी से पैसा वापस मिल सके इसके लिए पूरा इंतजाम किया जाएगा।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

 

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे