सलाम | मरने के बाद भी 5 लोगों को नई जिंदगी दे गया सेना का जवान

  1. Home
  2. Dehradun

सलाम | मरने के बाद भी 5 लोगों को नई जिंदगी दे गया सेना का जवान

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) हमारे देश की सेना के जवान देश के लिए हंसते-हंसते अपनी जान की बाजी लगा देते है। हमारे देशवासी अगर अपने घर में चैन की नींद सोते है तो इसका श्रेय सेना को ही जाता है। इस बीच एक मामला सामने आया है जिससे सेना की महानता झलकती है। देहरादून में


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) हमारे देश की सेना के जवान देश के लिए हंसते-हंसते अपनी जान की बाजी लगा देते है। हमारे देशवासी अगर अपने घर में चैन की नींद सोते है तो इसका श्रेय सेना को ही जाता है। इस बीच एक मामला सामने आया है जिससे सेना की महानता झलकती है। देहरादून में भारतीय सेना का एक जवान ने मरने के बाद भी पांच लोगों को नई जिंदगी दे गया। साथ ही उन पांच परिवारों को भी खुशियों से भर गया। जो हमेशा उसे दुवाएं देेंगे। सेना के जवान ने कइयों को जीवन दान दिया। जिससे हर कोई और हर तरफ वाहवाही हो रही है।

दरअसल आपको बता दें देहरादून से जौलीग्रांट पर ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। देहरादून के मिलिट्री अस्पताल में 24 अगस्त को एक सिपाही को ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया था। ऐसे में आर्मी हॉस्पिटल दिल्ली से विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम देहरादून पहुंची। ये टीम वायुसेना के खास विमान से देहरादून पहुंची थी। क्योंकि समय कम था और 5 लोग दिल्ली में जिंदगी औऱ मौत के बीच जंग लड़ रहे थे। इसलिए देहरादून से जवान के अंगों को जल्द से जल्द दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल पहुंचाना जरूरी था।

जल्द से जल्द दिल्ली तक उन अंगों को पहुंचाया गया और आपको पढ़कर हैरानी होगी कि जिन-जिन को सेना के जवान के अंग दान किए गए हैं वह सभी 5 लोग अब अपनी जिंदगी में वापस लौटने को हैं। मरने के बाद भी सेना का एक जवान 5 लोगों को नई जिंदगी दे गया।

मिलिट्री हॉस्पिटल देहरादून के कमांडेंट ब्रिगेडियर ए.के सूद का कहना है कि भारतीय सेना से लेकर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारियों के बीच अच्छा तालमेल रहा जिससे 5 लोगों को जीवन दान मिला औऱ ऑपरेशन सक्सेस हुआ। कमांडेंट सूद ने इस ऑर्गन ट्रांसप्लांट में शामिल सभी चिकित्सकों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। कमांडेंट सूद का कहना है कि भविष्य में भी जीवन रक्षा की ये पहल जारी रहनी चाहिए। सेना की इस शानदार जीवन रक्षा पहल की हर कोई तारीफ कर रहा है।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे