दुनियाभर में भारतीय लोगों में सबसे ज्यादा पाई जाती है दिल की बीमारी, ये है वजह

  1. Home
  2. Country

दुनियाभर में भारतीय लोगों में सबसे ज्यादा पाई जाती है दिल की बीमारी, ये है वजह

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) पर्यावरण में मौजूद आर्सेनिक, सीसा, तांबा और कैडमियम जैसी जहरीली धातुओं के संपर्क में आने से कार्डियोवैस्कुलर बीमारी और कोरोनरी हृदय रोग होने का जोखिम बढ़ सकता है। एक नई स्टडी में यह खुलासा हुआ है। अनुमान है कि जल्द ही दुनिया में हृदयरोग के सबसे अधिक मरीज भारत में


दुनियाभर में भारतीय लोगों में सबसे ज्यादा पाई जाती है दिल की बीमारी, ये है वजह

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) पर्यावरण में मौजूद आर्सेनिक, सीसा, तांबा और कैडमियम जैसी जहरीली धातुओं के संपर्क में आने से कार्डियोवैस्कुलर बीमारी और कोरोनरी हृदय रोग होने का जोखिम बढ़ सकता है। एक नई स्टडी में यह खुलासा हुआ है। अनुमान है कि जल्द ही दुनिया में हृदयरोग के सबसे अधिक मरीज भारत में होंगे। भारतीयों में 50 से कम आयु के 50 प्रतिशत लोगों को हृदय रोग होता है और बाकी 25 प्रतिशत हृदय रोगियों की औसत आयु 40 से कम होती है। गांवों की तुलना में शहरों में रहने वाली आबादी दिल के दौरे से तीन गुना अधिक प्रभावित होती है।

हार्ट केयर फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. के.के. अग्रवाल ने कहा, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, कैंसर और स्ट्रोक जैसी हृदयरोग और अन्य गैर-संक्रमणीय बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वालों की तुलना में शहरों के लोगों में दिल का दौरा पड़ने का तीन गुना ज्यादा खतरा रहता है। इसका कारण तनाव, भागदौड़ वाली जीवनशैली और व्यस्त दिनचर्या को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है।जानिए इनसे बचने के लिए क्या करें ।

दुनियाभर में भारतीय लोगों में सबसे ज्यादा पाई जाती है दिल की बीमारी, ये है वजह

कम रक्तचाप, कम घनत्व वाले लिपोप्रोटीन खराब कोलेस्ट्रॉल, फास्टिंग शुगर, दिल धड़कने की दर और पेट के आकार को 80 से नीचे रखें ।एक दिन में 80 मिनट चलें, प्रति मिनट कम से कम 80 कदमों की गति के साथ 80 मिनट प्रति सप्ताह तेज-तेज चलें। व्यायाम अवश्य करें। प्रत्येक भोजन में 80 ग्राम से कम कैलोरी ग्रहण करें। दिल की कंडीशनिंग वाले व्यायाम करते समय दिल धड़कने की दर को 80 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखें।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी

कर स कते हैं)

 

[1]

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे