इस भारतीय को छप्पर फाड़ के मिला पैसा, जीता 12 करोड़ का जैकपॉट

  1. Home
  2. Viral News

इस भारतीय को छप्पर फाड़ के मिला पैसा, जीता 12 करोड़ का जैकपॉट

अबु धाबी (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) ऊपर वाला जब देता है तो, छप्पर फाड़ के देता है, ये कहावत तो आपने खूब सुनी होगी लेकिन ये कहावत फिलहाल अबु धाबी में रहने वाले एक भारतीय पर सटीक बैठती है। अबु धाबी में रहने वाले 50 वर्षीय भारतीय अनिल वर्गीज कुवैत में बतौर एग्जीक्यूटिव अस्सिटेंट काम करते हैं। अनिल


इस भारतीय को छप्पर फाड़ के मिला पैसा, जीता 12 करोड़ का जैकपॉट

अबु धाबी (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) ऊपर वाला जब देता है तो, छप्पर फाड़ के देता है, ये कहावत तो आपने खूब सुनी होगी लेकिन ये कहावत फिलहाल अबु धाबी में रहने वाले एक भारतीय पर सटीक बैठती है।

अबु धाबी में रहने वाले 50 वर्षीय भारतीय अनिल वर्गीज कुवैत में बतौर एग्जीक्यूटिव अस्सिटेंट काम करते हैं। अनिल ने 1.9 मिलियन  डॉलर यानि 12 करोड़ रुपए का जैकपॉट जीता है।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक अनिल अबू धाबी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आयोजित बिग टिकट मिलियनायर ड्रा के विजेता घोषित किए गए। अनिल अपने बेटे को अपना लकी चार्म मानते हैं क्योंकि टिकट नबंर उनके बेटे की डेट ऑफ बर्थ से मैच कर रहा था। इसमें आठ भारतीयों में विजेता घोषित किया गया है। दूसरे विजेताओं में सभी को 100,000 का इनाम दिया गया है।

इस भारतीय को छप्पर फाड़ के मिला पैसा, जीता 12 करोड़ का जैकपॉट

वर्गीज पिछले 20 सालों से कुवैत में काम कर रहे हैं। वर्गीज बताते हैं कि मेरा बेटा मेरे लिए लकी चार्म है। मैंने ऑनलाइन टिकट खरीदा और 11197 नबंर को चुना जो मेरे बेटे की डेट ऑफ बर्थ 11/97 से मैच कर रहा था। मैंने बिग टिकट में दूसरी बार किस्मत आजमाई थी, लेकिन मैंने जीतने की कभी नहीं सोची थी। उन्होंने बताया कि उनका बेटा केरल में अंडर ग्रेजुएशन कर रहा है।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे