मेगा ऑफर | सिर्फ 900 रूपए में हवाई सफर कराएगा इंडिगो

  1. Home
  2. Country

मेगा ऑफर | सिर्फ 900 रूपए में हवाई सफर कराएगा इंडिगो

इस बार इंडिगो एयरलाइंस एक बार फिर सस्ते किराये का ऑफर लेकर आया है। इंडिगो एयरलाइंस के अनुसार, यह ऑफर सीमित सीटों के लिए है जिसके तहत एयरलाइंस की ओर से किरायों में जोरदार छूट दी गई है। यात्री कुछ चुनिंदा रूटों पर इंडिगो से 900 रुपये में बेस फेयर में हवाई यात्रा कर सकते


इस बार इंडिगो एयरलाइंस एक बार फिर सस्ते किराये का ऑफर लेकर आया है। इंडिगो एयरलाइंस के अनुसार, यह ऑफर सीमित सीटों के लिए है जिसके तहत एयरलाइंस की ओर से किरायों में जोरदार छूट दी गई है।

यात्री कुछ चुनिंदा रूटों पर इंडिगो से 900 रुपये में बेस फेयर में हवाई यात्रा कर सकते हैं। यह ऑफर कोच्चि-तिरुवनंतपुरम, जयपुर-दिल्ली, गुवाहाटी- बगडोगरा, चंडीगढ़-श्रीनगर समेत कुछ और रूटों के लिए है। इसके अलावा हैदराबाद- कोयंबटूर और दिल्ली- देहरादून के रूटों पर 1299 रुपये के बेस फेयर का ऑफर है।

आजकल भारतीय एयरलाइंस समय-समय पर घरेलू रूट्स पर सस्ते किराए के ऑफर लेकर आती रहती हैं। इसी कड़ी में 900 रुपये के सस्ते टिकट के अलावा इंडिगो ने मेट्रो शहर से मेट्रो शहर के किराए भी कम किए हैं जैसे दिल्ली-चेन्नई रूट पर किराया 3199 रुपये रखा है और हैदराबाद-गोवा की टिकट 1699 रुपये की रखी है। वहीं इसी ऑफर के तहत दिल्ली-वडोदरा की 2599 रुपये की सस्ती टिकट का ऑफर भी रखा है।

कंपनी ने मेट्रो शहरों के बीच हवाई यात्रा के लिए भी खास रियायती दर पर टिकट उपलब्ध कराने की घोषणा की है। नई घोषणा के अनुसार चुनिंदा यात्री दिल्ली से चेन्नई 3199 रुपये में हवाई यात्रा कर सकेंगे। वहीं हैदराबाद से गोवा 1699 रुपये में और दिल्ली से वड़ोदरा 2599 रुपये में हवाई यात्रा संभव होगी। इस महीने की शुरुआत में भी इंडिगो, एयर एशिया, विस्तारा इत्यादि एयरलाइनों ने किराए में विभिन्न छूटों की घोषणा की थी।

इंडिगो एयरलाइन्स अपने किरायों में जबरस्त छूट के तहत कुछ चुनिंदा रूटों पर किराया 900 रुपए से शुरू कर चुकी है। एयरलाइन्स के मुताबिक यह ऑफर कब तक लागू है और इसके तहत बुकिंग का ऑप्शन कब तक है इसकी जानकारी नहीं दी गई है। इंडिगो ने ऐसी कोई जानकारी भी नहीं दी कि कितनी सीटें इस ऑफर के तहत हैं।

इंडिगो की वेबसाइट पर जाकर चेक करें तो आप पाएंगे कि इस छूट के तहत ट्रैवलिंग का समय अलग अलग रूटों पर अलग अलग है। यह इस साल से शुरू हो रहा है और अगले साल यानी 2017 तक चलेगा। यानी आपके पास अगर अगले साल भी यात्रा का कोई प्लान है तो उसे इंडिगो के सस्ते प्लान के जरिए कम कीमत में पूरा कर सकते हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे