BJP की तानाशाही का जवाब चुनाव में देगी जनता: इंदिरा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

BJP की तानाशाही का जवाब चुनाव में देगी जनता: इंदिरा

पूर्व वित्त मंत्री इंदिरी हृद्येश ने उत्तराखंड की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों के लिए केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। हृद्येश ने भाजपा व केन्द्र सरकार पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र सरकार सीबीआई के सहारे कांग्रेस शासित राज्यों में चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर


BJP की तानाशाही का जवाब चुनाव में देगी जनता: इंदिरा

BJP की तानाशाही का जवाब चुनाव में देगी जनता: इंदिरापूर्व वित्त मंत्री इंदिरी हृद्येश ने उत्तराखंड की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों के लिए केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। हृद्येश ने भाजपा व केन्द्र सरकार पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र सरकार सीबीआई के सहारे कांग्रेस शासित राज्यों में चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है। इन्दिरा हृदयेश ने कहा कि जब राज्यपाल ने सदन में बहुमत सिद्ध करने के लिये समय दे दिया था तो आखिर बीजेपी ने क्यों एक दिन पहले प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाया। इन्दिरा हृदयेश ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने उत्तराखण्ड की निर्वाचित सरकार का गला घोंटा है। उन्होंने कहा कि सदन में विनियोग विधेयक पास होने के बावजूद राज्य में वित्तीय संकट बताकर केन्द्रीय कैबिनेट से ऑर्डिनेंस पास कराया, जो कि गलत है। (पढ़ें-उत्तराखंड के खर्च के लिए कैबिनेट ने दी अध्यादेश को मंजूरी) (पढ़ें-अध्यादेश के जरिए उत्तराखण्ड को मिला 13, 642 करोड़ का बजट)

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर देश में आपातकाल के हालात पैदा करने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि हमें उत्तराखंड की जनता पर पूरा भरोसा है और हम चुनाव में जाने के लिए भी तैयार हैं। इंदिरा ने कहा कि उत्तराखंड की जनता भाजपा की तानाशाही और उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन का चुनाव में करारा जवाब देगी। इंदिरा ने कहा कि हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है, संवैधानिक, कानून व नियम की दृष्टि से हमारा पक्ष मजबूत है। (पढ़ें-बजट अध्यादेश पर नैनीताल हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब)

डॉ इंदिरा हृद्येश ने आगामी चुनाव में कांग्रेस के चेहरे को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि इसका फैसला पार्टी हाईकमान करेगा कि पार्टी उत्तराखंड में किसे चेहरा बनाकर चुनाव लड़ेगी। (पढ़ें-कथित स्टिंग मामले में हरीश रावत को नैनीताल हाईकोर्ट से राहत)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे