जानिए क्यों कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य पर भड़की नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ?

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

जानिए क्यों कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य पर भड़की नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ?

हल्द्वानी [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] हल्द्वानी के गौलापार में बनने वाले ISBT के ड्रीम प्रोजेक्ट पर लगी रोक से नेता प्रतिपक्ष के तेवर कड़े हो गए हैं। । अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App हल्द्वानी में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सूबे के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य को कटघरे


हल्द्वानी  [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] हल्द्वानी के गौलापार में बनने वाले ISBT के ड्रीम प्रोजेक्ट पर लगी रोक से नेता प्रतिपक्ष के तेवर कड़े हो गए हैं। । अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App 

हल्द्वानी में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सूबे के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य को कटघरे में खड़ा किया है। इंदिरा हृदयेश ने निर्माणाधीन ISBT को हल्द्वानी की जरूरत बताते हुए कहा है कि, इससे जहां शहर को जाम से निजात मिलेगी वहीं कुमाऊ के प्रवेश द्वार आने वाले यात्रियों को सहूलियत।

जानिए क्यों कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य पर भड़की नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ?

इंदिरा ने कहा कि ISBT के निर्माण का निर्णय पिछली सरकार की जिस कैबिनेट ने लिया था उसके सम्मानित सदस्य यशपाल आर्य भी थे। तब कैबिनेट ने 80 करोड़ की लागत से गौलापार ISBT बनाने का निर्णय लिया था। इसके लिए साढे सात लाख रुपए कार्यदायी संस्था के लिए अवमुक्त भी किए गए थे। इंदिरा ने कहा कि जब ISBT निर्माण का फैसला कैबिनेट ने लिया है तो उसका काम रुकवाने का फैसला भी कैबिनेट ही कर सकती है।

गौरतलब है कि हल्द्वानी में गौलापार 80 करोड़ की लागत से बनने वाले ISBT के निर्माण स्थल पर  पिछले दिनो नर कंकाल मिले थे। जिसके बाद सूबे के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने अग्रिम आदेश तक ISBT निर्माण काम को रोकने के आदेश दिए थे। वहीं नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि अगर आदेश वापस न लिया गया तो वे मामले को सड़क से लेकर सदन तक उठांएगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे