स्टिंग प्रकरण | इंदिरा ह्दयेश का अजय भट्ट पर पलटवार, दी ये चुनौती

  1. Home
  2. Dehradun

स्टिंग प्रकरण | इंदिरा ह्दयेश का अजय भट्ट पर पलटवार, दी ये चुनौती

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्दयेश पर स्टिंग को लेकर उनके बयान पर निशाना साधा तो इंदिरा ने अब भट्ट पर पलटवार करते हुए उन्हें नई चुनौती पेश कर दी है। इंदिरा ह्दयेश ने कहा कि अजय भट्ट सरकार पर लोकायुक्त की नियुक्ति का दबाव बनाएं। जिस दिन


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्दयेश पर स्टिंग को लेकर उनके बयान पर निशाना साधा तो इंदिरा ने अब भट्ट पर पलटवार करते हुए उन्हें नई चुनौती पेश कर दी है।

इंदिरा ह्दयेश ने कहा कि अजय भट्ट सरकार पर लोकायुक्त की नियुक्ति का दबाव बनाएं। जिस दिन जीरो टालरेंस की सरकार लोकायुक्त की नियुक्त कर देगी। उसी दिन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से जुडे़ सभी स्टिंग लोकायुक्त को सौंप दिए जाएंगे।

अमर उजाला से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री के करीबी लोग और अधिकारियों के स्टिंग की कापी उनके पास है। स्टिंग टीम से जुड़े लोग ही सभी कागजात उन्हें मुहैय्या करा गए हैं। इस स्टिंग में भाजपा के भ्रष्टाचार की पूरी कहानी है। अगर स्टिंग के सबूत अभी सार्वजनिक कर दिए गए तो सत्ता के दबाव में दोषियों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं होगी।

वे किसी का टूल नहीं बनेंगी। उचित फोरम पर ही स्टिंग सार्वजनिक किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उच्च पदों पर बैठे अधिकारियों ने ही उनसे बातचीत में कहा है कि यह सरकार लोकायुक्त कभी नहीं लाएगी। अगर त्रिवेंद्र सरकार लोकायुक्त लाती है तो भ्रष्टाचार के दर्जनों सबूत भाजपा के गले की हड्डी बन जाएंगे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समर्थन के बावजूद भी लोकायुक्त पर कोई फैसला नहीं लेने से साफ हो गया कि दाल में काफी कुछ काला है।

भट्ट का इंदिरा हृदयेश पर निशाना, कहा स्टिंग दिखाएं या बयानबाजी बंद करें

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

स्टिंग के पीड़ित रहे हरीश रावत की पीड़ा, बोले- उत्तराखंड भी एक आश्चर्यजनक भूमि है…

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे