विश्वास और एकता से बड़ी कोई ताक़त नहीं, सत्य की विजय हुई : इंदिरा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

विश्वास और एकता से बड़ी कोई ताक़त नहीं, सत्य की विजय हुई : इंदिरा

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री इंदिर हृद्येश ने उत्तराखंड में शक्ति परीक्षण के बाद कांग्रेस की संभावित जीत पर कहा कि आखिरकार सत्य की विजय हुई है। इंदिरा ने बीजेपी और मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने लोकतंत्र विरोधी, विकास विरोधी ताक़तों को दिखा दिया कि विश्वास और एकता से


विश्वास और एकता से बड़ी कोई ताक़त नहीं, सत्य की विजय हुई : इंदिराकांग्रेस की वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री इंदिर हृद्येश ने उत्तराखंड में शक्ति परीक्षण के बाद कांग्रेस की संभावित जीत पर कहा कि आखिरकार सत्य की विजय हुई है। इंदिरा ने बीजेपी और मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने लोकतंत्र विरोधी, विकास विरोधी ताक़तों को दिखा दिया कि विश्वास और एकता से बड़ी कोई ताक़त नहीं।

उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस के विधायकों, हर संकट में संकटमोचन बनकर हमारे हर दुःख को हरने वाले पीडीएफ के सहयोगियों, एक सैनिक की तरह हरदम डटे और खड़े रहे कांग्रेस के बहादुर कार्यकर्ताओं, हम पर भरोसा रखने वाली हमारी प्यारी जनता आप सभी का दिल की गहराइयों से अभार व्यक्त करती हूं।

इंदिरा ने उच्च एवं सर्वोच्च न्यायालय का धन्यवाद करते हुए कहा कि आपने कानून पर हमारे भरोसे को डिगने नही दिया बल्कि और पुख्ता कर दिया। आप सभी की वजह से लोकतंत्र के दुश्मनो को आईना दिखाने में हम कामयाब हुए। कांग्रेस की संभिवात जीत पर बेहद खुश नजर आ रही इंदिरा ने कहा कि ये जीत है सच्चाई की, लोकतंत्र की,जनता की और कांग्रेस की।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे