जिला योजना समिति के तहत होंगे छोटे विकास कार्य: इंदिरा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

जिला योजना समिति के तहत होंगे छोटे विकास कार्य: इंदिरा

नैनीताल में ज़िला योजना समिति की बैठक में वित्त मंत्री इंदिरा हृद्येश ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में नैनीताल में विकास कार्यो को अंजाम देने के लिए जिला योजना के अन्तर्गत 59 करोड 67 लाख का वार्षिक परिव्यय स्वीकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों को ये सुनिश्चित करना होगा कि जिले के


नैनीताल में ज़िला योजना समिति की बैठक में वित्त मंत्री इंदिरा हृद्येश ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में नैनीताल में विकास कार्यो को अंजाम देने के लिए जिला योजना के अन्तर्गत 59 करोड 67 लाख का वार्षिक परिव्यय स्वीकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों को ये सुनिश्चित करना होगा कि जिले के छोटे-छोटे विकास के काम जिला योजना के तहत कराये जांए और योजना परिव्यय के मुताबिक़ ही जनप्रतिनिधियों से विकास कार्य लिए जाए।

जैविक खेती को बढ़ावा | वित्त मंत्री ने कहा कि हमें ये ध्यान रखना होगा कि पर्यटन, कृषि, उद्यान और पशुपालन प्रदेश के साथ ही हमारी सरोवर नगरी की आर्थिकी की भी रीढ है, इसलिए इन पर फोकस रखते हुए जैविक खेती के साथ ही फल उद्यानों को बढावा दिया जाए।

दोषियों पर होगी कार्रवाई | वित्त मंत्री इंदिरा हृद्येश ने कहा कि जिला पंचायत सदस्य हरीश बिष्ट की मांग पर रूसी बाईपास सडक निर्माण मे गुणवत्ता की उच्च स्तरीय जांच भी करायी जायेगी और जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे