भारी बारिश को देखते हुए अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश

  1. Home
  2. Dehradun

भारी बारिश को देखते हुए अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने लगातार हो रही बारिश और आगे भी बारिश जारी रहने के मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं। इमीडियेट रिस्पांस सिस्टम (आईआरएस) को भी मुस्तैद कर दिया गया है। आईआरएस में सभी अधिकारियों के दायित्व


भारी बारिश को देखते हुए अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने लगातार हो रही बारिश और आगे भी बारिश जारी रहने के मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं। इमीडियेट रिस्पांस सिस्टम (आईआरएस) को भी मुस्तैद कर दिया गया है। आईआरएस में सभी अधिकारियों के दायित्व पहले से ही निर्धारित है। संवेदनशील स्थानों पर तैनात एसडीआरएफ को भी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है।

मुख्य सचिव खुद भी सभी जिलों के जिलाधिकारियों से फोन पर संपर्क कर पल-पल की खबर ले रहे हैं। कनेक्टिविटी, खाद्यान्न की स्थिति, राहत और बचाव कार्य की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। किसी भी आपदा की स्थिति में मिनिमम रिस्पांस टाइम के लिए अधिकारियों को सतर्क कर रहे हैं।भारी बारिश को देखते हुए अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश

जल भराव वाले स्थानों, सड़क मार्ग से कटे गाँव, नदी के किनारे बसी आबादी पर खास नजर बनाये रखने के निर्देश दे रहे हैं। मुख्य सचिव के लगातार निगरानी से जिलों में तैनात अधिकारी सजग हैं।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे