अच्छी ख़बर | नये साल में सस्ता होगा कर्ज, तीन बैंकों ने घटाई ब्याज दरें

  1. Home
  2. Country

अच्छी ख़बर | नये साल में सस्ता होगा कर्ज, तीन बैंकों ने घटाई ब्याज दरें

31 दिसंबर को पीएम मोदी के बड़े संबोधन का असर 24 घंटे के भीतर ही दिख रहा है। साल के पहले ही दिन स्टेट बैंक समेत देश के तीन बड़े बैंकों ने ब्याज दरें कम कर दी हैं। भारतीय स्टेट बैंक समेत देश के तीन बड़े बैंकों ने अपने कर्ज के लैंडिंग रेट यानी MCLR


31 दिसंबर को पीएम मोदी के बड़े संबोधन का असर 24 घंटे के भीतर ही दिख रहा है। साल के पहले ही दिन स्टेट बैंक समेत देश के तीन बड़े बैंकों ने ब्याज दरें कम कर दी हैं।

भारतीय स्टेट बैंक समेत देश के तीन बड़े बैंकों ने अपने कर्ज के लैंडिंग रेट यानी MCLR में बड़ी कटौती कर दी है, इसका फायदा आज होम, ऑटो और पर्सनल लोन में दिख सकता है। आज बैंक अपने कर्ज की दरें कम करने का एलान कर सकता है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ब्याज दरों में नब्बे बेसिस प्वाइंट्स यानी जीरो दशमलव नौ शून्य की कटौती की है। एसबीआई के अलावा पंजाब नेशनल बैंक ने ब्याज दरों में 0.70 फीसदी की कटौती की है। वहीं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने MCLR यानी ब्याज दरों को 0.65 से 0.90 फीसदी कम कर दिया है। ब्याज दरों में इस कटौती का सीधा-सीधा असर आपकी ईएमआई पर पड़ेगा, इससे अब हर तरह का लोन सस्ता हो जाएगा।

अभी ये कटौती मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेडिंग रेट्स यानी MCLR में की गयी है। इसका मतलब ये है कि जो पैसा जमा है, उसकी लागत क्या है? अब बैंक घर कर्ज और दूसरी तरह के कर्ज पर नए ब्याज दर का एलान करेगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे