दून में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का लोकापर्ण आज, जानें क्या है खास

  1. Home
  2. Sports

दून में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का लोकापर्ण आज, जानें क्या है खास

उत्तराखंड के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का सपना आज साकार होगा। 25 हजार दर्शकों की क्षमता वाले इस अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का लोकार्पण मुख्यमंत्री हरीश रावत और खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल करेंगे। इस दौरान आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला भी मौजूद रहेंगे। स्टेडियम के लोकार्पण के दौरान ही उत्तराखंड में 2018 में होने वाले नेशनल गेम्स


उत्तराखंड के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का सपना आज साकार होगा। 25 हजार दर्शकों की क्षमता वाले इस अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का लोकार्पण मुख्यमंत्री हरीश रावत और खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल करेंगे। इस दौरान आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला भी मौजूद रहेंगे।

स्टेडियम के लोकार्पण के दौरान  ही उत्तराखंड में 2018 में होने वाले नेशनल गेम्स का शुभंकर भी लांच किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सुरेश रैना, प्रवीन कुमार और पीयूष चावला भी लोकार्पण समारोह में शिरकत करने के लिए एक दिन पहले ही देहरादून पहुंच गए हैं।

लोकार्पण समारोह के बाद सुरेश रैना, पीयूष चावला, प्रवीन कुमार जैसे दिग्गज क्रिकेटरों से सजी उत्तर प्रदेश की रणजी टीम उत्तराखंड के क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ मैत्री टी-20 मुकाबला भी खेलेगी।

गौरतलब है कि सरकार ने वर्ष 2012 में दून में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने का निर्णय लिया था। 237.20 करोड़ रुपये की लागत से स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। हालांकि इसमें कुछ काम होने अभी बाकी हैं लेकिन सरकार का दावा है कि सभी कार्य भी अगले दो से तीन महीने के अंदर पूरे कर लिए जाएंगे।

“ICC के मानकों पर खरा उतरा तो दून में होंगे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले”

इस स्टेडियम में डे-नाइट मुकाबलों के लिए 392 हाईमास्ट लाइटें लगाई गई है। सरकार का दावा है कि इस स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप मैदान में पांच मुख्य पिच के साथ पांच प्रैक्टिस पिच तैयार की गई हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे