बुद्धिस्ट सर्किट ट्रेन में 50 फीसदी की छूट, 8 दिन में इन जगहों की कर पाएंगे सैर

  1. Home
  2. Country

बुद्धिस्ट सर्किट ट्रेन में 50 फीसदी की छूट, 8 दिन में इन जगहों की कर पाएंगे सैर

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) भारतीय रेलवे की कंपनी आईआरसीटीसी ने बुद्ध से जुड़े तीर्थ स्थलों की यात्रा के लिए बुद्धिस्ट सर्किट ट्रेन शुरू की थी। ये ट्रेन दिल्ली से शुरू होती है। इसके बाद दूसरे दिन बोधगया, तीसरे दिन नालंदा, राजगीर, चौथें दिन वाराणसी, सारनाथ, पांचवें दिन लुंबिनी, छठे दिन कुशीनगर, सातवें दिन श्रावस्ती और


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) भारतीय रेलवे की कंपनी आईआरसीटीसी ने बुद्ध से जुड़े तीर्थ स्थलों की यात्रा के लिए बुद्धिस्ट सर्किट ट्रेन शुरू की थी। ये ट्रेन दिल्ली से शुरू होती है। इसके बाद दूसरे दिन बोधगया, तीसरे दिन नालंदा, राजगीर, चौथें दिन वाराणसी, सारनाथ, पांचवें दिन लुंबिनी, छठे दिन कुशीनगर, सातवें दिन श्रावस्ती और आठवें दिन आगरा से होते हुए दिल्ली पहुंचती है।

IRCTC इस ट्रेन में यात्रा करने के लिए 50 फीसदी की छूट दे रहा है। इसके तहत आपको 2 टिकट बुक करने पर 1 टिकट पर 50 फीसदी की छूट मिलेगी। इस ट्रेन में हर रात के हिसाब से और पूरे बुद्धिस्ट सर्किट के लिए टिकट की बुकिंग हो सकती है। ये पूरी तरह से एसी ट्रेन है।

इसमें फर्स्ट एसी क्लास में 7 रात की यात्रा का किराया 84560 रुपए है। वहीं 1 रात का किराया 12080 रुपए है। एसी टू टियर में 66,249 रुपए और एसी फर्स्ट कूप का किराया 91,487 रुपए है। अगर आप एसी टू टियर में 1 रात की यात्रा करेंगे तो किराया 9470 रुपए आएगा वहीं एसी फर्स्ट कूप का किराया 11,575 रुपए आएगा।

इस ट्रेन में 5 स्टार पेंट्री कार है। इसकी बुकिंग खुल चुकी है। ये एक स्पेशल ट्रेन है। ये ट्रेन 2019 में 19 जनवरी, 2 फरवरी, 16 फरवरी, 2 मार्च, 23 मार्च, 21 सितंबर, 5 अक्टूबर, 11 अक्टूबर, 2 नवंबर, 16 नवंबर, 30 नवंबर के दिन दिल्ली से चलेगी। आप इस ट्रेन की बुकिंग www.irctcbuddhisttrain.com पर जाकर कर सकते हैं।

IRCTC का इकोनॉमी पैकेज | 2490 रुपये में करें वैष्णो देवी की यात्रा, पूरी जानकारी यहां

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे