भारत की बड़ी कामयाबी | #ISRO ने PSLV से दागे 8 उपग्रह

  1. Home
  2. Country

भारत की बड़ी कामयाबी | #ISRO ने PSLV से दागे 8 उपग्रह

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने सोमवार को मौसम उपग्रह एससीएटीएसएटी-1 समेत 8 सैटेलाइट एक साथ लॉन्च किए। इन सभी ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यानों को रॉकेट के जरिए आंध्र प्रदेश के प्रक्षेपण केंद्र श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया गया। महासागर और मौसम के अध्ययन के लिए तैयार किए गए स्कैटसैट-1 (एससीएटीएएटी-1) और सात अन्य उपग्रहों को


भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने सोमवार को मौसम उपग्रह एससीएटीएसएटी-1 समेत 8 सैटेलाइट एक साथ लॉन्च किए। इन सभी ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यानों को रॉकेट के जरिए आंध्र प्रदेश के प्रक्षेपण केंद्र श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया गया।

महासागर और मौसम के अध्ययन के लिए तैयार किए गए स्कैटसैट-1 (एससीएटीएएटी-1) और सात अन्य उपग्रहों को लेकर पीएसएलवी सी-35 ने पीएसएलवी सी-35 ने चेन्नई से लगभग 110 किलोमीटर दूर स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सुबह नौ बजकर 12 मिनट पर उड़ान भरी और उड़ान के महज 17 मिनट बाद कक्षा में स्‍थापित हो गया। स्कैटसैट-1 से इतर सात उपग्रहों में अमेरिका और कनाडा के उपग्रह भी शामिल हैं।

स्कैटसैट-1 के अलावा, इसरो का 44.4 मीटर लंबा पीएसएलवी रॉकेट दो भारतीय विश्वविद्यालयों के उपग्रह भी साथ लेकर गया है। इसके अलावा तीन उपग्रह अल्जीरिया के हैं और एक-एक उपग्रह अमेरिका और कनाडा का है। यह पहली बार है, जब पीएसएलवी दो अलग-अलग कक्षाओं में पेलोड प्रक्षेपित करेगा। इस काम के लिए चार चरणों वाले ईंजन को दो बार पुन: शुरू किया जाएगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे