किताबी ज्ञान के साथ ही सामाजिक ज्ञान अर्जित करना भी जरुरी : मुख्यमंत्री

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

किताबी ज्ञान के साथ ही सामाजिक ज्ञान अर्जित करना भी जरुरी : मुख्यमंत्री

नानकमत्ता (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) विद्यार्थियों के लिए किताबी ज्ञान के साथ ही सामाजिक ज्ञान अर्जित करना जीवन के सभी पड़ावों में अत्यन्त लाभकारी सिद्ध होगा। यह बात मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरूनानक देव स्नातकोत्तर बालिका महाविद्यालय में बालक संवर्ग के लिए शिक्षा हेतु आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बालक


नानकमत्ता (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) विद्यार्थियों के लिए किताबी ज्ञान के साथ ही सामाजिक ज्ञान अर्जित करना जीवन के सभी पड़ावों में अत्यन्त लाभकारी सिद्ध होगा। यह बात मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरूनानक देव स्नातकोत्तर बालिका महाविद्यालय में बालक संवर्ग के लिए शिक्षा हेतु आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बालक एवं बालिकाओं के साथ-साथ पढ़ने के कारण एक-दूसरे के साथ ज्ञान एवं जानकारियाॅ सांझा करने से सभी को लाभ मिलता है।

विद्यार्थियों को शिक्षा उपलब्ध कराना पुण्य का काम है तथा इस पुनीत कार्य को करने वाली प्रबन्धन कमेटी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने विद्यार्थियों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि इस वर्ष की विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं में साधारण परिवारों के विद्यार्थियों द्वारा उच्च स्थान प्राप्त किया गया है। जो दर्शाता है कि काबलियत किसी की मोहताज नही होती है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से पूरी तन्मयता से पढ़ते हुए आगे बढ़ने को कहा।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक  प्रेम सिंह राणा,  राजकुमार ठुकराल,  पुष्कर सिंह धामी, जिलाध्यक्ष  शिव अरोरा सहित जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल, एसएसपी डा0 सदानन्द दाते, मुख्य विकास अधिकारी  आलोक कुमार पाण्डेय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।व्यक्त किया है।

 (उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे