चमोली में बर्फील तूफान से ITBP का कैंप क्षतिग्रस्त, सभी जवान सकुशल

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

चमोली में बर्फील तूफान से ITBP का कैंप क्षतिग्रस्त, सभी जवान सकुशल

प्रदेश के सीमांत चमोली जिले में भारत-तिब्बत सीमा से सटे नीति गांव में बर्फीले तूफान की चपेट में आने से आईटीबीपी का कैंप क्षतिग्रस्त हो गया। तूफान से संचार नेटवर्क भी ध्वस्त हो गया। हालांकि कैंप में रह रहे तीस से अधिक जवान सकुशल हैं। मलारी से आईटीबीपी की सर्च टीम को नीति गांव के


चमोली में बर्फील तूफान से ITBP का कैंप क्षतिग्रस्त, सभी जवान सकुशल

प्रदेश के सीमांत चमोली जिले में भारत-तिब्बत सीमा से सटे नीति गांव में बर्फीले तूफान की चपेट में आने से आईटीबीपी का कैंप क्षतिग्रस्त हो गया। तूफान से संचार नेटवर्क भी ध्वस्त हो गया। हालांकि कैंप में रह रहे तीस से अधिक जवान सकुशल हैं। मलारी से आईटीबीपी की सर्च टीम को नीति गांव के लिए रवाना कर दिया गया है। नीति गांव से पहले दस किमी रास्ता बर्फ से ढका होने के कारण सर्च टीम बुधवार तक घटनास्थल तक पहुंचने की संभावना है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

आईटीबीपी आठवीं वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट रणवीर सिंह नेगी के अनुसार जोशीमठ के नीति गांव में रविवार रात को बर्फीला तूफान आया। इससे किराए की धर्मशाला में संचालित आईटीबीपी कैंप क्षतिग्रस्त हो गया, बर्फीले तूफान से आसपास बनी जवानों की हट और सेटेलाइट सिस्टम भी टूट गया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे