वीडियो | स्नो स्कूटर से सीमा पर गश्त लगा रहे हैं ITBP के जवान, जानिए खासियत ?

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

वीडियो | स्नो स्कूटर से सीमा पर गश्त लगा रहे हैं ITBP के जवान, जानिए खासियत ?

चीन से लगी सरहद पर तैनात आईटीबीपी के जवान अब स्नो स्कूटर से गश्त लगाकर सीमा की रखवाली कर रहे हैं। पहली बार आईटीबीपी को ऐसे पांच स्कूटर दिए गए हैं। इनमें से दो लद्दाख, दो उत्तराखंड और एक सिक्किम में तैनात किए गए हैं। फिलहाल उत्तराखंड के औली में जवानों इसको चलाने की विशेष


वीडियो | स्नो स्कूटर से सीमा पर गश्त लगा रहे हैं ITBP के जवान, जानिए खासियत ?

चीन से लगी सरहद पर तैनात आईटीबीपी के जवान अब स्नो स्कूटर से गश्त लगाकर सीमा की रखवाली कर रहे हैं। पहली बार आईटीबीपी को ऐसे पांच स्कूटर दिए गए हैं। इनमें से दो लद्दाख, दो उत्तराखंड और एक सिक्किम में तैनात किए गए हैं। फिलहाल उत्तराखंड के औली में जवानों इसको चलाने की विशेष विशेष ट्रेनिंग के बाद इनसे से गश्त कर रहे हैं। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट

करीब 14 हजार फीट ऊंचाई पर बर्फ पर चलने वाले ये स्कूटर अमेरिका की कंपनी पोलारिस से खरीदा गए हैं। करीब 75 लाख की लागत से खरीदे गए इस स्कूटर पर दो जवान बैठ सकते हैं। बर्फ पर आसानी से चलने वाले इस स्कूटर का वजन करीब 280 किलो है जो चेनकेस बेल्टों के सहारे चलती है। इसमे पीछे चेन लगा हुआ है जो बर्फ को काटेगा और आगे कंट्रोल करने के लिए स्नो लगा हुआ है। इसमें 40 लीटर की पेट्रोल टंकी बनी हुई है, यह एक घंटे में 20 से 30 किलोमीटर तक आसानी से जा सकता है।

अब तक देश में कई जगहों पर इस स्कूटर का इस्तेमाल ट्रेनिंग और टूरिज्म के लिए होता था। इस अत्याधुनिक स्‍कूटर पर एक जवान हथियार के साथ भी बैठ सकता है। ये 45 डिग्री ढलान पर भी आसानी से चल सकता है। आईटीबीपी के करीब 80 हजार जवान चीन से लगी सीमा पर तैनात हैं। इनमें से कई चौकी तो 14 हजार से ज्यादा ऊंचाई पर है। इसका सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि जवान बर्फीले इलाके में आसानी से कहीं भी आ जा सकते हैं।

पहले ऐसे इलाकों में कहीं जाने के लिए कई घंटे जवानों को लग जाते थे और अब वो मिनटों में इसके जरिये कहीं भी फटाफट जा सकते हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे