अब ITBP का महिला दस्ता करेगा चीन सीमा की सुरक्षा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

अब ITBP का महिला दस्ता करेगा चीन सीमा की सुरक्षा

उत्तराखंड से लगी चीन की सीमा पर अब आईटीबीपी का महिला दस्ता भी सीमा की रक्षा करेगा। भारत तिब्बत सीमा पुलिस पहली बार चीन सीमा पर स्थित अग्रिम चौकियों पर महिला दस्ते तैनात करने जा रहा है। मंगलवार को आईटीबीपी का पांच सदस्यीय महिला दस्ता उत्तराखंड की चमोली जिले में चीन सीमा से लगी अग्रिम


अब ITBP का महिला दस्ता करेगा चीन सीमा की सुरक्षा

अब ITBP का महिला दस्ता करेगा चीन सीमा की सुरक्षाउत्तराखंड से लगी चीन की सीमा पर अब आईटीबीपी का महिला दस्ता भी सीमा की रक्षा करेगा। भारत तिब्बत सीमा पुलिस पहली बार चीन सीमा पर स्थित अग्रिम चौकियों पर महिला दस्ते तैनात करने जा रहा है। मंगलवार को आईटीबीपी का पांच सदस्यीय महिला दस्ता उत्तराखंड की चमोली जिले में चीन सीमा से लगी अग्रिम चौकी माना के लिए रवाना हो गया है। करीब दस हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर स्थित पोस्ट पर तैनाती से पहले महिला कांस्टेबलों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। चौकी पर महिला कर्मियों के लिए अलग से बैरक व अन्य सुविधाएं तैयार की गई हैं। हालांकि महिलाओं को तैनात करने से पहले 44 सप्ताह की कठोर ट्रेनिंग से गुजरना पड़ा है। चीन सीमा पर गर्मियां शुरू होने के साथ ही आईटीबीपी की पेट्रोलिंग गतिविधियां शुरू होंगी। महिला दस्ते को शार्ट रेंज पेट्रोलिंग का जिम्मा दिया जाएगा। इसके अलावा महिला दस्ते को चौकी पर निगरानी की पुरुष जवानों के बराबर ड्यूटी लगेगी।

सामरिक लिहाज से महत्वपूर्ण है माना

उत्तराखंड में चीन सीमा पर माना पास पारंपरिक ट्रेड रूट होने के साथ सामरिक लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है। अग्रिम चौकियों में माना पोस्ट मौसम के लिहाज से बेहद दुश्वार मानी जाती है।

26वीं वाहिनी के द्वितीय कमान पंकज वर्मा ने बताया कि अभी पांच महिलाओं की टीम पोस्ट में तैनात करने के लिए भेजी है, जिनकी संख्या भविष्य में और बढ़ाई जाएगी। दल के रवाना करते हुए वहिनी के अधिकारियों ने हर आपरेशन में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे