उत्तराखंड | जमातियों से अस्पताल में डॉक्टर भी परेशान, वार्ड में थूका, खा रहे हैं 25-30 रोटियां!

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | जमातियों से अस्पताल में डॉक्टर भी परेशान, वार्ड में थूका, खा रहे हैं 25-30 रोटियां!

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) दिल्ली की तबलीगी जमात में हिस्सा लेने के बाद देहरादून के दून अस्पताल में भर्ती कराए गए जमातियों ने यहां भी उत्पात की स्थितियां बना रखी हैं। अस्पताल में भर्ती जमाती डॉक्टरों से अलग-अलग मांग करने में जुटे हुए हैं। एनबीटी की खबर के अनुसार जमात में हिस्सा लेने के बाद यहां


उत्तराखंड | जमातियों से अस्पताल में डॉक्टर भी परेशान, वार्ड में थूका, खा रहे हैं 25-30 रोटियां!

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) दिल्ली की तबलीगी जमात में हिस्सा लेने के बाद देहरादून के दून अस्पताल में भर्ती कराए गए जमातियों ने यहां भी उत्पात की स्थितियां बना रखी हैं। अस्पताल में भर्ती जमाती डॉक्टरों से अलग-अलग मांग करने में जुटे हुए हैं।

एनबीटी की खबर के अनुसार जमात में हिस्सा लेने के बाद यहां भर्ती हुए मरीज खाने में 25-30 रोटियां खा रहे हैं, जबकि सामान्यत: अस्पताल के मेन्यू में मरीजों को चार रोटी, सब्जी और दाल खाने को दी जाती है।

एनबीटी ने उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार अपनी खबर में लिखा है कि दून अस्पताल में तबलीगी जमात में हिस्सा लेने वाले कुल 28 लोग भर्ती हैं। इनमें पांच मरीज संक्रमित हैं, जबकि 23 अन्य संदिग्ध संक्रमण के शक में अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड्स में रखे गए हैं। इन मरीजों में से कई की अभद्रता से चिकित्सक परेशान हैं। वहीं कई खाने और चाय के लिए बेवजह की मांग करके डॉक्टरों को तंग कर रहे हैं।

उत्तराखंड | जंगल के रास्ते छिपकर आ रहे थे 7 जमाती, पुलिस ने ऐसे दबोचा

अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि अस्पताल में भर्ती एक कोरोना पॉजिटिव जमाती ने बीते दिनों अस्पताल के वॉर्ड में थूकना शुरू कर दिया था। बाद में किसी तरह अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों ने उसे समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके अलावा हर रोज कोई ना कोई जमाती चाय को कप की बजाय बड़ी गिलास में देने या किसी अन्य डिश की मांग को लेकर चिकित्सकों से उलझ रहा है। ऐसे में इलाज की मुश्किलों के बीच अस्पताल में चिकित्सकों के लिए इन जमातियों की मांग पूरा करना मुसीबत का सबब बन गया है

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे