अब और भी ज्यादा फायदेमंद हुई मोदी सरकार की जन-धन योजना, हुए ये बदलाव

  1. Home
  2. Country

अब और भी ज्यादा फायदेमंद हुई मोदी सरकार की जन-धन योजना, हुए ये बदलाव

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) प्रधानमंत्री जन-धन योजना अब हमेशा चलने वाली योजना बन गई है। मोदी सरकार ने इसे ‘ओपन इंडेड स्कीम’ बना दिया है। इस स्कीम के तहत बैंक खाता खोलना फायदेमंद बनाने के लिए मोदी सरकार ने कई और भी अहम फैसले लिए हैं। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कैबिनेट बैठक के


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) प्रधानमंत्री जन-धन योजना अब हमेशा चलने वाली योजना बन गई है। मोदी सरकार ने इसे ‘ओपन इंडेड स्कीम’ बना दिया है। इस स्कीम के तहत बैंक खाता खोलना फायदेमंद बनाने के लिए मोदी सरकार ने कई और भी अहम फैसले लिए हैं।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कैबिनेट बैठक के बाद बताया कि अब इस अकाउंट के साथ ऑवरड्राफ्ट की सीमा को डबल कर दिया गया है। अब आपको 5 हजार की जगह 10 हजार रुपये के ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी। जन-धन खातों के साथ मिलने वाले रूपे डेबिट कार्ड पर पहले आपको 1 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा मिलता था। इसे भी दोगुना कर दिया गया है।

अब पहले इस स्कीम का फोकस परिवार को बैकिंग व्यवस्था में लाने पर ज्यादा था, लेकिन अब यह हर शख्स को इस योजना से जोड़ने पर फोकस करेगी। अब खाता खोलने की उम्र सीमा को बढ़ाकर 18 से 65 के बीच कर दिया है। जन-धन योजना की शुरुआत 2014 में की गई थी। इस योजना के तहत आप किसी भी बैंक में जीरो बैलेंस खाता खोल सकते हैं।

 (उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर परफ़ॉलो भी कर सकते हैं)

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे