3 हजार का चालान काटा तो जेई ने कटवा दी चौकी और थाने की बिजली, मचा हडकंप

  1. Home
  2. Country

3 हजार का चालान काटा तो जेई ने कटवा दी चौकी और थाने की बिजली, मचा हडकंप

मेरठ (उत्तराखंड पोस्ट) ट्रैफिक नियम तोड़ने पर जुर्माना बढ़ाए जाने के बाद से हर रोज इससे जुड़ी खबरें सामने आ रही है। अब एक और खबर सामने आयी है कि ट्रैफिक कॉन्स्टेबल ने बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर का चालान काटा तो नाराज जेई ने थाने और चौकी की बिजली कटवा दी। जानाकारी के मुताबिक


3 हजार का चालान काटा तो जेई ने कटवा दी चौकी और थाने की बिजली, मचा हडकंप

मेरठ (उत्तराखंड पोस्ट) ट्रैफिक नियम तोड़ने पर जुर्माना बढ़ाए जाने के बाद से हर रोज इससे जुड़ी खबरें सामने आ रही है। अब एक और खबर सामने आयी है कि ट्रैफिक कॉन्स्टेबल ने बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर का चालान काटा तो नाराज जेई ने थाने और चौकी की बिजली कटवा दी।

जानाकारी के मुताबिक बीते गुरुवार को जेई सोम प्रकाश गर्ग स्कूटी से जा रहे थे। रास्ते में चौराहे पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल राजेश कुमार ने उन्हें रोका और गाड़ी के कागज दिखाने को कहा। जेई ने अपनी ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी दिखाई। लेकिन उनके पास इंश्योरेंस और पोल्यूशन सर्टिफिकेट (PUC) नहीं था और न ही उन्होंने हेलमेट पहन रखा था।

जेई ने खुद को सरकारी कर्मचारी बताया, लेकिन फिर भी उनका तीन हजार का चालान काट दिया गया। इस पर जेई नाराज हो गए और उनकी हेड कॉन्स्टेबल के साथ जमकर बहसबाजी हुई। इस घटना के वीडियो वायरल में जेई को यह कहते हुए सुना गया कि पुलिस कौन से नियम का पालन करती है। पुलिस चौकी और थाने पर लाखों का बिजली बिल बकाया है। जिसके बाद जेई ने फोन कर के लाइनमैन को बुला लिया। पहले तेजगढ़ी चौकी और फिर मेडिकल थाने की बिजली काट दी गई।

3 हजार का चालान काटा तो जेई ने कटवा दी चौकी और थाने की बिजली, मचा हडकंप

बिजली कटते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मामले सामने आने के बाद इंस्पेक्टर ने बिजली विभाग के बड़े अफसरों से संपर्क कर बिजली जुड़वाने की गुहार लगाई. इसके बाद देर शाम बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे