फ्री में मिलेगा जियो का 4G फीचर फोन, जानिए खासियत

  1. Home
  2. Country

फ्री में मिलेगा जियो का 4G फीचर फोन, जानिए खासियत

मुंबई [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] रिलायंस जियो की सालाना बैठक में मुकेश अंबानी ने जियो इंफोकॉम की अब तक की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उन लोगों का शुक्रिया अदा किया जो जिया के उपभोक्ता हैं। इसके बाद उन्हें जियो फीचर फोन का ऐलान कर दिया। रिलायंस जियो के इस फोन को लेकर बताया कि यह


मुंबई [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] रिलायंस जियो की सालाना बैठक में मुकेश अंबानी ने जियो इंफोकॉम की अब तक की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उन लोगों का शुक्रिया अदा किया जो जिया के उपभोक्ता हैं।

इसके बाद उन्हें जियो फीचर फोन का ऐलान कर दिया। रिलायंस जियो के इस फोन को लेकर बताया कि यह फोन आवाज पर ऑपरेट करेगा यानी कि इसे आप बिना कीबोर्ड प्रेस किए भी इसे यूज कर सकते हैं।

जियो के सभी यूजर्स को फोन फ्री में मिलेगा, जबकि 3 साल के लिए 1,500 रुपये सिक्योरिटी के रूप में जमा होंगे।  तीन साल बाद पूरा पैसा वापस होगा।​ इस फोन के साथ लाइफटाइम फ्री कॉलिंग, 153 रुपये में  अनलिमिडेट डाटा, मैसेज मिलेगा। जियो के धना धना धन प्लान सिर्फ 153 रुपये में मिलेंगे। 5 नंबर को दबाकर रखने पर इमरजेंसी मैसेज भेजा जा सकेगा। मैसेज में यूजर्स की लोकेशन भी होगा।

फोन में खास फीचर वॉयस कमांड है जिसकी मदद से बोलकर कॉल किया जा सकता है। इसके अलावा बोलकर गाने भी सुने जा सकते हैं।

इस मौके पर वह और दर्शकों के बीच बैठीउनकी मां भावुक हो उठीं। मुकेश अंबानी ने आज रिलायंस इंडस्ट्री एजीएम में कहा कि रिलायंस जियो का हर प्रोडक्ट वर्ल्ड क्लास का है। हर ढाई साल में लोगों के पैसों को दोगुना किया है। रिलायंस पिछले 40 सालों से सबसे बड़ी कंपनी है। इसके लिए मुकेश अंबानी ने अपने माता-पिता को भी धन्यवाद दिया।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे