JNU की घटना को हाफिज सईद का समर्थन प्राप्त था : राजनाथ सिंह

  1. Home
  2. Country

JNU की घटना को हाफिज सईद का समर्थन प्राप्त था : राजनाथ सिंह

दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटि (जेएनयू) में देश विरोधी नारेबाजी के मामले में केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जेएनयू कैंपस में जो कुछ भी हो रहा है उसे आतंकी हाफिज सईद का समर्थन प्राप्त है। इलाहाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि जेएनयू की घटना को लश्कर-ए-तैयबा


दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटि (जेएनयू) में देश विरोधी नारेबाजी के मामले में केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जेएनयू कैंपस में जो कुछ भी हो रहा है उसे आतंकी हाफिज सईद का समर्थन प्राप्त है। इलाहाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि जेएनयू की घटना को लश्कर-ए-तैयबा के चीफ हाफिज सईद का समर्थन प्राप्त था।

उन्होंने कहा कि जेएनयू में जो हुआ, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था। गृह मंत्री ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं किया जाना चाहिए जिससे देश की संप्रभुता और अखंडता पर सवालिया निशान लगे। ऐसे मौकों पर पूरे देश को एक सुर में बोलना चाहिए। मैं सभी राजनीतिक पार्टियों से अपील करूंगा कि वे ऐसे मामलों को राजनीतिक नफे-नुकसान के चश्मे से न देखें। जेएनयू की घटना की जांच के बारे में पूछे जाने पर राजनाथ ने कहा, ‘संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं। मैंने एक चीज साफ कर दिया है कि दोषी पाए जाने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए। लेकिन जो दोषी नहीं हैं, उन्हें किसी भी कीमत पर परेशान नहीं करना चाहिए।  जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी और उसे फंसाए जाने के आरोपों पर गृह मंत्री ने कहा, हमें बिना किसी बाधा के जांच चलने देनी चाहिए। पुलिस ने किसी सबूत के आधार पर ही कार्रवाई की होगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे