नौकरी | केंद्रीय विद्यालय में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

  1. Home
  2. Country

नौकरी | केंद्रीय विद्यालय में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है । दिल्ली अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के 3,358 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 23 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। PGT पद पर आवेदन के लिए 36 वर्ष, संगीत शिक्षक के पद


नौकरी | केंद्रीय विद्यालय में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है दिल्ली अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के 3,358 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 23 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

PGT पद पर आवेदन के लिए 36 वर्ष, संगीत शिक्षक के पद के लिए 32 वर्ष, PGT फिजिकल एजुकेशन (पुरुष) शिक्षक पद के लिए 30 वर्ष की आयु का होना जरुरी है इसके अलावा ड्राइंग, टीजीटी कंप्यूटर साइंस और लाइब्रेरियन के लिए भी आयु सीमा 30 साल तय की गई है।

दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ा रहे गेस्ट टीजर्स को आवेदन के दौरान अधिकतम आयु सीमा में राहत दी मिलेगी। PGT शिक्षकों का पे स्केल 9300-34800 रुपये + 4800 रुपये ग्रेड पे होगा। वहीं, अन्य शिक्षकों को वेतनमान के तौर पर 9300-34800 रुपये+ 4600 रुपये ग्रेड पे मिलेगा।

इस पद पर आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के आवेदकों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा वहीं, महिलाओं/SC/ST/PH/एक्स-सर्विसमैन कैटेगरी के आवेदक को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा इन पदों के लिए उम्मीदवार को किसी भी तरह की लिखित परीक्षा को नहीं देना होगा। उम्मीदवारों का चयन पर्सनल इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। आपको बता दें कि उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाकर ही अप्लाई कर पाएंगें।नौकरी | केंद्रीय विद्यालय में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

दिल्ली में द्वारका के सेक्टर-8 में स्थित केंद्रीय विद्यालय 2020-21 सत्र के लिए कांट्रैक्ट पर टीजीटी, पीआरटी, पीजीटी, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, वोकेशनल इंस्ट्रक्टर और नॉन-टीचर पदों पर भर्ती निकली हैं।योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 24 और 25 फरवरी 2020 को आवेदन के लिए पहुंच सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल होना पड़ेगा।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने टीचर्स के 3864 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए संबंधित विषय में 50% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट, बी.एड. की डिग्री होना जरूरी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 2 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।PGT भर्ती के लिए 90 अंकों की लिखित परीक्षा ली जाएगी। इसमें 75 फीसदी सवाल जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग, मैथ्य, साइंस, कंप्यूटर, इंग्लिश, हिन्दी और अन्य विषय से संबंधित होंगे वहीं 25 फीसदी सवाल इतिहास, करंट अफेयर्स, लिटरेचर, जियोग्रॉफी से पूछे जाएंगे।

youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                                

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost 

 

 

 

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे