भारतीय रेलवे में निकली हैं बंपर नौकरियों, जानिए आवेदन का तरीका

  1. Home
  2. Jobs

भारतीय रेलवे में निकली हैं बंपर नौकरियों, जानिए आवेदन का तरीका

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] रेलवे में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। रेलवे में बंपर नौकरियां निकली है। रेलवे ने 863 पदों पर भर्तियां निकली हैं। इस नौकरी के लिए 10वीं पास युवाओं भी आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार नीचे दी गई जानकारी के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। भर्ती


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] रेलवे में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। रेलवे में बंपर नौकरियां निकली है। रेलवे ने 863 पदों पर भर्तियां निकली हैं। इस नौकरी के लिए 10वीं पास युवाओं भी आवेदन कर सकते हैं।

इच्छुक उम्मीदवार नीचे दी गई जानकारी के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। भर्ती में अलग-अलग डिविजन के आधार पर आवेदन मांगे गए हैं, इसमें लिलुआ और हावड़ा स्टेशन शामिल है।

पद का विवरण: अप्रेंटिसशिप (वेल्डर, फिल्टर, कारपेंटर, वायरमैन आदि)

कुल पद: 863

शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवारों का किसी भी मान्यताप्राप्त संस्थान से 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा आईटीआई का प्रमणापत्र भी अनिवार्य है।

आयु सीमा: उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई, 2017 के आधार पर न्यूनतम 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क: सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। महिला/एससी/एसी/पीएच वर्ग के लिए आवेदन नि:शुल्क है।

आवेदन की अंतिम तारीख: 7 दिसंबर, 2017

कैसे करें आवेदन: उम्मीदवार इस्टर्न रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.er.indianrailways.gov.in से आवेदन पत्र डाउनलोड कर उसे भरें और जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी के साथ नीचे दिए गए पते पर भेज दें।

आवेदन भेजने का पता: वर्कशॉप पर्सनल ऑफिसर, ईस्टर्न रेलवे, लिलुआ, हावड़ा – 711 204

सेंट्रल रेलवे में भी निकली हैं नौकरी | सेंट्रल रेलवे ने 2196 अप्रेन्टिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसमें मुंबई, भुसवाल, पुणे, नागपुर, सोलापुर आदि क्लस्टर के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

पदों की संख्या: 2196 पदों के लिए निकली इस भर्ती में हर कल्स्टर के आधार पर पदों की संख्या को विभाजित किया गया है.

शैक्षणिक योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 फीसदी अधिक अंकों के साथा 10वीं पास होना आवश्यक।

आयु सीमा: 15 से 24 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया: चयन आईटीआई और दसवीं के अंकों के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन: आधिकारिक वेबसाइटwww.rrccr.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि: 30 नवंबर, 2017

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे