एम्स ऋषिकेश में नौकरी का मौका, 156 पदों पर मांगे आवेदन

  1. Home
  2. Jobs

एम्स ऋषिकेश में नौकरी का मौका, 156 पदों पर मांगे आवेदन

ऋषिकेश (देहरादून) (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स ऋषिकेश) ने एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के 156 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। सभी पद टीचिंग स्टाफ के लिए होंगे। योग्यता | मेडिकल उम्मीदवार के पास एमबीबीएस / बीडीएस और एमडी / एमएस / एमडीएस या इसके समकक्ष डिग्री होना अनिवार्य है। वहीं


ऋषिकेश (देहरादून) (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स ऋषिकेश) ने एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के 156 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। सभी पद टीचिंग स्टाफ के लिए होंगे।

योग्यता | मेडिकल उम्मीदवार के पास एमबीबीएस / बीडीएस और एमडी / एमएस / एमडीएस या इसके समकक्ष डिग्री होना अनिवार्य है। वहीं नॉन-मेडिकल उम्मीदवारों के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री जैसे मास्टर डिग्री हो। या मान्यता प्राप्त संस्थान से डॉक्टरेट डिग्री होना आवश्यक है।

आवेदन शुल्क | अनारक्षित और ओबीसी वर्ग के लिए 3000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा जब्कि एससी/ एसटी और दिव्यांगों के लिए कोई शुल्क नहीं होगा।

ऐसे करें आवेदन | उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन के लिए एम्स ऋषिकेश की वेबसाइट (www.aiimsrishikesh.edu.in) पर लॉगइन करें।

ध्यान रहे कि ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे