रक्षा मंत्रालय में 818 पदों पर नियुक्तियां, दसवीं-बारहवीं पास वालों को भी मौका

  1. Home
  2. Jobs

रक्षा मंत्रालय में 818 पदों पर नियुक्तियां, दसवीं-बारहवीं पास वालों को भी मौका

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] भारतीय थल सेना के हेडक्वार्टर सर्दर्न कमांड, आर्डनेंस ब्रांच (पुणे) ने सिविलियन पदों पर कुल 818 नियुक्तियां निकाली हैं। ये नियुक्तियां पुलगांव (वर्धा), पुणे, अहमदाबाद, जोधपुर, सिकंदराबाद, जैसलमेर, जस्सई, बबीना, सौगर, भुज, मुंबई, नसीराबाद, झांसी और चेन्नई यूनिट में होगी। कमांड ने इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।


रक्षा मंत्रालय में 818 पदों पर नियुक्तियां, दसवीं-बारहवीं पास वालों को भी मौका

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] भारतीय थल सेना के हेडक्वार्टर सर्दर्न कमांड, आर्डनेंस ब्रांच (पुणे) ने सिविलियन पदों पर कुल 818 नियुक्तियां निकाली हैं। ये नियुक्तियां पुलगांव (वर्धा), पुणे, अहमदाबाद, जोधपुर, सिकंदराबाद, जैसलमेर, जस्सई, बबीना, सौगर, भुज, मुंबई, नसीराबाद, झांसी और चेन्नई यूनिट में होगी। कमांड ने इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।  आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 जनवरी 2018 है। नीचे जानिए किस पद के लिए कितनी नियुक्तियां हैं।

 

मेटेरियल असिस्टेंट, पद : 11 (अनारक्षित : 05)
लोअर डिविजन क्लर्क, पद : 110 (अनारक्षित : 65)
फायरमैन, पद : 61 (अनारक्षित :34)
स्टेनोग्राफर, ग्रेड-2, पद : 02 (अनारक्षित) 
ट्रेड्समैन मेट, पद : 561 (अनारक्षित : 304) 
सफाई वाला, पद : 26 (अनारक्षित : 16)
मैसेंजर, पद : 14 (अनारक्षित : 08)
धोबी, पद : 02 (अनारक्षित) 
माली, पद : 01 (अनारक्षित : 01)
फीमेल सर्चर, पद : 04 (अनारक्षित : 02)
नाई, पद : 03 (अनारक्षित) 
ऑर्मर, पद : 02 (अनारक्षित) 
टेलिफोन ऑपरेटर, पद : 02 (अनारक्षित) 
सिविल मोटर ड्राइवर, पद : 02 (अनारक्षित) 
लश्कर, पद : 01 (अनारक्षित) 
फिटर (मोटर व्हीकल), पद : 01 (अनारक्षित) 
टिन एंड कॉपर स्मिथ, पद : 01 (अनारक्षित) 
व्हीकल मैकेनिक, पद : 01 
टेलर, पद : 01 (अनारक्षित) 
पेंटर एंड डेकोरेटर, पद : 01 (अनारक्षित) 
कारपेंटर एंड ज्वाइनर, पद : 03 (अनारक्षित) 
इलेक्ट्रिशियन, पद : 02 (अनारक्षित) 

रक्षा मंत्रालय में 818 पदों पर नियुक्तियां, दसवीं-बारहवीं पास वालों को भी मौका

ऐसे करें आवेदन: आवेदन करने के लिए www.aocrecruitment.gov.in  पर लॉगइन करें। होमपेज पर बाईं ओर ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने से नया वेब पेज खुल जाएगा। अब जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसका चयन करें।

 (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे