दिल्ली पुलिस में निकली है नौकरी, हाथ से न गंवाएं ये सुनहरा मौका

  1. Home
  2. Jobs

दिल्ली पुलिस में निकली है नौकरी, हाथ से न गंवाएं ये सुनहरा मौका

नई दिल्ली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] दिल्ली पुलिस ने विभिन्न श्रेणी में मल्टी टास्किंग स्टॉफ (एमटीएस) के 707 पदों पर भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगवाए हैं। यह पद अराजपत्रित और गैर लिपिकीय श्रेणी के हैं। इसके लिए लिखित परीक्षा के साथ ट्रेड टेस्ट भी लिया जाएगा। आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 जनवरी है। इन पदों के लिए


नई दिल्ली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] दिल्ली पुलिस ने विभिन्न श्रेणी में मल्टी टास्किंग स्टॉफ (एमटीएस) के 707 पदों पर भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगवाए हैं। यह पद अराजपत्रित और गैर लिपिकीय श्रेणी के हैं। इसके लिए लिखित परीक्षा के साथ ट्रेड टेस्ट भी लिया जाएगा। आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 जनवरी है।

इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक या संबंधित ट्रेड में आईटीआई होनी चाहिए वहीं, उम्र सीमा 18 से 27 साल रखी गई है। सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरूष उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क है जबकि महिला, अनुसूचित जाति एवं जनजाति, भूतपूर्व सैनिक एवं दिव्यांग के लिए कोई शुल्क नहीं है।

कैसे करें आवेदन | ऑनलाइन आवेदन करने के लिए दिल्ली पुलिस की वेबसाइट http://www.delhipolice.nic.in/ या http://www.delhipolicerecruitment.nic.in/ पर जाएं औऱ आवेदन पत्र विज्ञापन में दिए गए निर्देश के अनुसार भी भरें।

चयन प्रक्रिया | भर्तियों के लिए एक सम्मिलित लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। लिखित परीक्षा में पास होने वालों उम्मीदवारों को ट्रेड टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। ट्रेड टेस्ट 20 अंकों का होगा और 10 या अधिक अंक लाने वाले पास होंगे। अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट होगा। लिखित परीक्षा के बाद ट्रेड टेस्ट में पास करने के बाद अंतिम रूप से मेरिट लिस्ट बनेगी। मेरिट लिस्ट में दो उम्मीदवारों के अंक बराबर होने पर अधिक उम्र के उम्मीदवार को वरीयता मिलेगी। उम्र के आधार पर भी अंक समान होने पर ट्रेड टेस्ट में ज्यादा अंक वाले को वरीयता मिलेगी। उम्र और ट्रेड टेस्ट में भी बराबार अंक के बाद अंग्रेजी के वर्णाक्षर क्रम में नाम के आधार पर पहले नाम वाले को वरीयता मिलेगी।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी करसकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे