भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी का मौका, 50 पदों के लिए मांगे गए आवेदन

  1. Home
  2. Jobs

भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी का मौका, 50 पदों के लिए मांगे गए आवेदन

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 50 पदों के लिए आवेदन मंगवाए हैं। आवेदन ऑनलाइन करना है। इसके लिए अंतिम तारीख 28 जनवरी है। डिप्टी मैनेजर (इंटर्नल ऑडिट) के 50 पदों में से 26 पद अनारक्षित हैं। इन पदों के लिए योग्यता 1 दिसंबर 2017 तक चाटर्ड अकाउंटेंट की


भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी का मौका, 50 पदों के लिए मांगे गए आवेदन

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 50 पदों के लिए आवेदन मंगवाए हैं। आवेदन ऑनलाइन करना है। इसके लिए अंतिम तारीख 28 जनवरी है।

डिप्टी मैनेजर (इंटर्नल ऑडिट) के 50 पदों में से 26 पद अनारक्षित हैं। इन पदों के लिए योग्यता 1 दिसंबर 2017 तक चाटर्ड अकाउंटेंट की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही न्यूनतम दो साल का अनुभव ऑडिट फर्म के जरिये बैंक ऑडिट के क्षेत्र में होना चाहिए या बैंक कर्मचारी के रूप में संबंधित क्षेत्र में काम का अनुभव होना चाहिए। ऑडिट फर्म या बैंक की ओर से अनुभव प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।

उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन,इंटरव्यू और प्रोफेशनल नॉलेज (पीके) टेस्ट के जरिये किया जाएगा। इन पदों के लिए आयु सीमा न्यूनतम 21 तो अधिकतम 35 साल होनी चाहिए। उम्र की गणना के लिए मानक तारीख 30 जून 2017 है। सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये रखा गया है तो अनुसूचित जाति एवं जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये रखा गया है।

इच्छुक उम्मीदवार बैंक की वेबसाइट https://bank.sbi/careers या https://www.sbi.co.in/careers के जरिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे