सुप्रीम कोर्ट में निकली है नौकरी, 10वीं पास के लिए भी है सुनहरा मौका

  1. Home
  2. Jobs

सुप्रीम कोर्ट में निकली है नौकरी, 10वीं पास के लिए भी है सुनहरा मौका

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ने जूनियर कोर्ट अटेंडेंट और चैंबर कोर्ट अटेंडेंट पदों के लिए कुल 78 वैकेंसी निकाली हैं। इनमें 65 भर्तियां जूनियर कोर्ट अटेंडेंट पद पर की जानी हैं जबकि 13 भर्तियां चैंबल अटेंडेंट के पद पर होनी हैं। आयु की न्यूनतम सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ने जूनियर कोर्ट अटेंडेंट और चैंबर कोर्ट अटेंडेंट पदों के लिए कुल 78 वैकेंसी निकाली हैं। इनमें 65 भर्तियां जूनियर कोर्ट अटेंडेंट पद पर की जानी हैं जबकि 13 भर्तियां चैंबल अटेंडेंट के पद पर होनी हैं।

आयु की न्यूनतम सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष है। आयु सीमा में एससी-एसटी उम्मीदवारों को पांच वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट होगी। डिपार्टमेंटल उम्मीदवारों के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।

उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं कक्षा पास की हो। चयन के दौरान उन मल्टी स्किल्ड उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी जिन्हें ड्राइविंग मोटर व्हीकल/कुकिंग/इलेक्ट्रिशियन/कारपेंटरी जैसे कार्यों का अनुभव होगा। चैंबर अटेंडेंट के लिए हाउसकीपिंग वर्क, सिक्योरिटी, केयरटेकिंग जैसे कार्यों में अनुभव रखने वाले व्यक्ति को प्राथमिकता दी जाएगी।

इच्छुक उम्मीदवार 15 अप्रैल 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों का पेय स्केल 21,700 रुपये (लेवल 3 पेय मैट्रिक्स) का होगा। भत्ते मिलाकर कुल सैलरी 33315 रुपये प्रतिमाह तक होगी। ऑनलाइन आवेदन व और अधिक जानकारी के लिए www.supremecourtofindia.nic.in पर लॉग इन करें।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे