जूना अखाड़े का आरोप, लंढ़ौरा में सरकार के इशारे पर हुआ बवाल

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

जूना अखाड़े का आरोप, लंढ़ौरा में सरकार के इशारे पर हुआ बवाल

चुनावी मौसम में हरिद्वार के लंढ़ौरा की आग फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रही है। बीजेपी नेता कुवंर प्रणव सिंह चैंपियन समर्थकों संग महापंचायत करने की बात कर रहे हैं तो अब जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि ने लंढौरा बवाल के आरोपियों पर रासुका लगाने की मांग की। साथ ही एक सप्ताह


चुनावी मौसम में हरिद्वार के लंढ़ौरा की आग फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रही है। बीजेपी नेता कुवंर प्रणव सिंह चैंपियन समर्थकों संग महापंचायत करने की बात कर रहे हैं तो अब जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि ने लंढौरा बवाल के आरोपियों पर रासुका लगाने की मांग की। साथ ही एक सप्ताह के अदंर कार्रवाई नहीं होने पर ईद पर लंढौरा में धर्म संसद आयोजित करने का ऐलान किया है। (पूरा पढ़ें-धार्मिक पुस्तक के कथित अपमान पर बवाल, पूर्व विधायक के वाहन फूंके)

सरकार के ईशारे पर हुआ बवाल | रूड़की में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बवाल के दौरान अधिकारियों द्वारा भाजपा नेता कुंवर प्रणव चैंपियन का फोन नहीं उठाया जाना इस बात की ओर संकेत करता है कि सभी कुछ राज्य सरकार के इशारे पर हुआ है। (पढ़ें- तो क्या CM रावत ने करवाया पूर्व विधायक चैंपियन के घर पर हमला ?)

दंगे करवाना चाहती है सरकार | उन्होंने कहा कि लंढौरा में धर्मपुस्तक के अपमान की अफवाह उड़ाई गई। साथ ही राज्य की हरीश रावत सरकार प्रदेश में जवाहर बाग और मुजफ्फरनगर दंगे जैसे कांड कराना चाहती है। उन्होंने कहा कि बवालियों ने राजमहल में घुसकर न केवल सांस्कृतिक धरोहर को लूटा है बल्कि वहां रखी भगवत गीता का भी अपमान किया है। (पढ़ें-मुख्यमंत्री के इशारों पर हुआ मेरे महल पर सांप्रदायिक हमला: चैंपियन)

ईद के दिन धर्मसंसद | स्वामी यतींद्रानंद गिरि ने कहा कि यदि पुलिस प्रशासन एक सप्ताह में रंगमहल में आगजनी और तोडफ़ोड़ करने वालों को गिरफ्तार नहीं किया तो ईद के दिन लंढौरा में धर्म संसद आयोजित की जाएगी जिसमें पूरे संत समाज के सामने सरकार के षड़यंत्र का खुलासा करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि इस दौरान कोई अप्रिय घटना होती है तो इसका जिम्मा सरकार का होगा। (पढ़ें-लंढ़ौरा पर राजनीति तेज, चैंपियन ने बुलाई महापंचायत)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे