हमारी मांगे पूरी करो | अब जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की बारी

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

हमारी मांगे पूरी करो | अब जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की बारी

चुनावी मौसम में अपनी मांगों को पूरा करने के लिए चल रहे हड़तालों के दौर में अब जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ भी कूदने वाला है। त्रिस्तरीय कैडर सहित बीस सूत्रीय मांगों पर कार्रवाई नहीं होने से खफा जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने 29 सितंबर को सीएम आवास कूच करने का ऐलान किया है। इससे पहले


चुनावी मौसम में अपनी मांगों को पूरा करने के लिए चल रहे हड़तालों के दौर में अब जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ भी कूदने वाला है।

त्रिस्तरीय कैडर सहित बीस सूत्रीय मांगों पर कार्रवाई नहीं होने से खफा जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने 29 सितंबर को सीएम आवास कूच करने का ऐलान किया है। इससे पहले जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ 22 सितंबर को शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन करेंगे। हालांकि राहत की बात ये है कि इस दौरान स्कूल बंद नहीं किए जाएंगे।

संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चौहान ने बताया कि त्रिस्तरीय कैडर की मांग को लेकर सरकार ने 26 व 27 सितंबर को सभी संगठनों की कार्यशाला करने का निर्णय लिया है। इसे देखते हुए 23 सितंबर को सीएम आवास कूच स्थगित कर 29 को किया गया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे