कंगारु बल्‍लेबाजों ने बिगाड़ा इस पाकिस्‍तानी गेंदबाज का करियर, 2 मैच में कूट दिए 400 रन

  1. Home
  2. Country

कंगारु बल्‍लेबाजों ने बिगाड़ा इस पाकिस्‍तानी गेंदबाज का करियर, 2 मैच में कूट दिए 400 रन

नई दिल्ली(उत्तराखंड पोस्ट) ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में तिहरा शतक जमाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।आज अगर ऑस्ट्रेलिया ने पारी घोषित नहीं की होती तो वो टेस्ट का महा रिकॉर्ड बना सकते थे। वार्नर के पास वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के 400 रन से सबसे


कंगारु बल्‍लेबाजों ने बिगाड़ा इस पाकिस्‍तानी गेंदबाज का करियर, 2 मैच में कूट दिए 400 रन

नई दिल्ली(उत्तराखंड पोस्ट) ऑस्‍ट्रेलिया बल्‍लेबाज डेविड वॉर्नर ने पाकिस्‍तान के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में   तिहरा शतक जमाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।आज अगर ऑस्‍ट्रेलिया ने पारी घोषित नहीं की होती तो वो टेस्ट का महा रिकॉर्ड बना सकते थे।

वार्नर के पास वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के 400 रन से सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर को पीछे छोड़ने का मौका था लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने 589 रन पर पारी घोषित कर दी।  ऑस्‍ट्रेलिया  की बल्‍लेबाजी ने पाकिस्‍तान के स्पिनर यासिर शाह के करियर के आंकड़े ही बिगाड़ दिए उन्‍होंने  पहली पारी में 32 ओवर गेंदबाजी की, एक मेडन डाला और 197 रन दिए एक भी विकेट नहीं मिला।

ब्रिस्‍बेन में खेले गए पहले टेस्‍ट में यासिर शाह ने 48.5 ओवर बॉलिंग की थी और 205 रन दिए थे। उस मैच में उन्‍हें 4 विकेट मिले थे।ऐसे में इस सीरीज में यासिर शाह ने अभी तक 80.4 ओवर किए और 402 रन दिए जबकि उन्‍हें केवल 4 विकेट मिले हैं। उनका गेंदबाजी औसत 100.5 का रहा है और उन्‍हें प्रत्‍येक विकेट के लिए 121 गेंद फेंकी हैं।कंगारु बल्‍लेबाजों ने बिगाड़ा इस पाकिस्‍तानी गेंदबाज का करियर, 2 मैच में कूट दिए 400 रन

ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाजों में डेविड वॉर्नर ने यासिर शाह को सबसे ज्‍यादा निशाने पर लिया है। एडीलेड टेस्‍ट में उन्‍होंने पाकिस्‍तानी गेंदबाज की 110 गेंदों पर 111 रन बनाए। साल 2000 के बाद यह पहली बार है जब किसी बल्‍लेबाज ने किसी एक गेंदबाज के खिलाफ इतने रन बनाए हैं। यासिर शाह ने ब्रिस्‍बेन टेस्‍ट में स्‍टीव स्मिथ को टेस्‍ट क्रिकेट में 7वीं बार आउट करने का काफी खुलकर जश्‍न मनाया था। लेकिन एडीलेड टेस्‍ट में तो यासिर स्मिथ को भी आउट नहीं कर पाए।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे