इटावा(उत्तराखंड पोस्ट) एक गरीब अपने परिवार को चलाने के लिए छोटा-मोटा कारोबार करता है। उसकी रोज की कमाई पर ही उसका पूरा परिवार निर्भर रहता है।
अगर उसे अचानक पता चले कि उसके बैंक खाते में करोड़ो रुपये आ जाएं तो उसे कैसा लगेगा? ऐसा ही बकेवर के लवेदी में रहने वाले सब्जी विक्रेता ने अपने बैंक खाते में चार करोड़ की रकम देखी तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
इटावा के ग्राम लवेदी में रहने वाला दीपक छोटी सी सब्जी की दुकान लगाता है। दीपक सिंह का लवेदी स्थित स्टेट बैंक शाखा में बचत खाता है। सोमवार को उसने पासबुक में इंट्री कराई तो खाते में 3 करोड़ 94 लाख की रकम देख उसकी आंखें फटी रह गई।
युवक ने अपना पासबुक शाखा प्रबंधक को दिखाया। शाखा प्रबंधक ने भी बताया कि बैंक सर्वर की गड़बड़ी से पासबुक में इंट्री गलत हो गई है। फिलहाल खाते को सीज कर दिया गया है।
हमारा Youtube चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost
हमें ट्विटर पर फॉलो करें –https://twitter.com/uttarakhandpost
हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost