बदल रही है केदारनाथ धाम की तस्वीर, 29 अप्रैल को खुलेंगे कपाट

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Rudraprayag

बदल रही है केदारनाथ धाम की तस्वीर, 29 अप्रैल को खुलेंगे कपाट

केदारनाथ (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) केदारनाथ मंदिर के कपाट इस बार 29 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाएंगे। 25 अप्रैल 2018 को परंपरानुसार श्री ओम्कारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में श्री भैरवनाथ पूजा होगी। अगले दिन 26 अप्रैल 2018 को श्री केदारनाथ जी की उत्सव डोली ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से प्रातः 10


बदल रही है केदारनाथ धाम की तस्वीर, 29 अप्रैल को खुलेंगे कपाट

केदारनाथ (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो)  केदारनाथ मंदिर के कपाट इस बार 29 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाएंगे।

25 अप्रैल 2018 को परंपरानुसार श्री ओम्कारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में श्री भैरवनाथ पूजा होगी। अगले दिन 26 अप्रैल 2018 को श्री केदारनाथ जी की उत्सव डोली ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से प्रातः 10 बजे के बाद केदारनाथ के लिए प्रस्थान करेगी। इस दिन डोली फाटा गांव में रात्रि विश्राम करेगी।

27 अप्रैल 2018 को फाटा से प्रस्थान कर डोली रात को गौरीकुंड स्थित गौरीमाई मंदिर पहुंचेगी। 28 अप्रैल गौरीकुंड से प्रस्थान कर डोली केदारनाथ पहुंचेगी। अगले दिन सुबह 29 अप्रैल की सुबह 06 बजकर 15 मिनट पर मेष लग्न में भगवान श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट सभी दर्शनार्थियों के दर्शनार्थ खोले जाएंगे।

2013 की आपदा के बाद से केदारनाथ इस बार श्रद्धालुओं को नए रुप में दिखाई देगा। यहां पर पुर्ननिर्माण का काम काफी तेजी से चल रहा है और सरकार की कोशिश है कि धाम के कपाट खुलने से पूर्व ही केदारनाथ धाम में सारी तैयारी पूरी कर ली जाए।

केदारनाथ में चौड़े रास्ते के साथ ही मंदिर के प्रांगण में टाइल्स लगाने का काम तेजी से चल रही है। इसकी कुछ तस्वीरें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट की हैं।

बदल रही है केदारनाथ धाम की तस्वीर, 29 अप्रैल को खुलेंगे कपाट

बदल रही है केदारनाथ धाम की तस्वीर, 29 अप्रैल को खुलेंगे कपाट

बदल रही है केदारनाथ धाम की तस्वीर, 29 अप्रैल को खुलेंगे कपाट

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

केदारनाथ | 12 ज्योर्तिलिंगों में श्रेष्ठ केदारनाथ में साक्षात शिव निवास करते हैं

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे