सब ठीक रहा तो ऑल वेदर रोड से जुड़ेगा केदारनाथ धाम

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Rudraprayag

सब ठीक रहा तो ऑल वेदर रोड से जुड़ेगा केदारनाथ धाम

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] पूर्व दायित्वधारी व भाजपा नेता अजेंद्र अजय ने केदारनाथ धाम को अॉल वेदर रोड़ से जोड़ने की मांग की है. इस संबंध में उनके द्वारा केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा गया था. श्री गडकरी के निजी सचिव ने अजेंद्र को पत्र लिख कर


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] पूर्व दायित्वधारी व भाजपा नेता अजेंद्र अजय ने केदारनाथ धाम को अॉल वेदर रोड़ से जोड़ने की मांग की है. इस संबंध में उनके द्वारा केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा गया था. श्री गडकरी के निजी सचिव ने अजेंद्र को पत्र लिख कर उनके पत्र को अग्रिम कार्रवाई के लिए मुख्य अभियंता (पी-2), सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय को भेजे जाने की जानकारी दी है. अजेंद्र ने बताया कि इस संबंध में उनके द्वारा प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखा गया था.  प्रधानमंत्री कार्यालय ने उनके पत्र को आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रदेश सरकार को भेजा है.

अपने पत्र में भाजपा नेता ने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी ऑल वेदर रोड़ परियोजना से केदारनाथ धाम को भी जोड़ने की मांग की है. पत्र में कहा गया है कि केदारनाथ धाम की यात्रा पर प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में देश-विदेश से तीर्थ यात्री पहुंचता हैं.  पूर्व में श्रद्धालु अंतिम मोटर स्टेशन गौरीकुंड से 14 किमी की पैदल दूरी तय कर धाम पहुंचते थे.  मगर वर्ष 2013 की आपदा के पश्चात यात्रियों को करीब 18 किमी की कष्टप्रद पैदल यात्रा करनी पड़ रही है. भारी चढ़ाई व विकट भौगोलिक परिस्थितियों के चलते केदारनाथ की यात्रा करने वालों को तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

क्षेत्रीय जनता के साथ-साथ तीर्थ यात्रियों द्वारा भी लगातार केदारनाथ को मोटर मार्ग से जोड़ने की मांग उठाई जाती रही है. मगर धाम के केदारनाथ वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में अवस्थित होने के कारण सड़क निर्माण के प्रस्ताव को गति नहीं मिल सकी है.  यह तथ्य आश्चर्यजनक है कि एक तरफ वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के नाम पर सड़क निर्माण कार्य के प्रस्ताव को गति नहीं मिल पा रही है, तो दूसरी तरफ सेंचुरी एरिया में निजी  हैलीकाप्टर कंपनियों द्वारा प्रतिदिन 150-200 उड़ाने भरी जाती हैं. हैली सेवाओं का लाभ एक सीमित वर्ग तक ही पहुंचता है. पत्र में अजेंद्र ने केदारनाथ धाम को ऑल वेदर रोड़ से जोड़ने के साथ ही त्रियुगीनारायण-तोषी व जाल-चौमासी होते हुए भी केदार धाम को मोटरमार्ग से जोड़ने का सुझाव दिया है.  पत्र में कहा गया है कि वर्ष 2013 की भीषण आपदा के समय आपात स्थिति में बहुत बड़ी संख्या में लोगों ने त्रियुगीनारायण-तोषी व जाल-चौमासी पैदल मार्गों का उपयोग कर अपनी जान बचाई थी.  उक्त पैदल मार्गों को मोटर सड़क में परिवर्तित करने से केदारनाथ यात्रा मार्ग पर लगने वाले जाम की समस्या से भी छुटकारा मिल सकेगा. (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं(

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे