केदारनाथ आपदा राज्य की गलती से हुआ सबसे बड़ा नरसंहार था: मनोज रावत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Rudraprayag

केदारनाथ आपदा राज्य की गलती से हुआ सबसे बड़ा नरसंहार था: मनोज रावत

केदारनाथ [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड में साल 2013 के दौरान जब चार यात्रा उफान पर थी 13 जून की रात इतने बादल बरसे कि सारा देश सिहर गया। उस आपदा के निशान अब भी राहों में मिल रहे हैं। केदार आपदा में कितने श्रद्धालु असमय काल के ग्रास बनें होंगे अब तक कोई पुख्ता आंकड़ा


केदारनाथ [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड में साल 2013 के दौरान जब चार यात्रा उफान पर थी 13 जून की रात इतने बादल बरसे कि सारा देश सिहर गया। उस आपदा के निशान अब भी राहों में मिल रहे हैं। केदार आपदा में कितने श्रद्धालु असमय काल के ग्रास बनें होंगे अब तक कोई पुख्ता आंकड़ा उपलब्ध नही है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App   उत्तराखंड पोस्ट

कई नरकंकाल केदार यात्रा के ऐसे रास्तों पर मिल रहे हैं जो साबित करते हैं कि वो ऐसे श्रद्धालु रहे होंगे जिन्होंने कुदरत के कहर से खुद को तो बचा तो लिया था लेकिन भूख प्यास ने उनका दम छीन लिया।

दरअसल तत्कालीन विजय बहुगुणा सरकार को खबर ही नहीं हुई। सरकार के मुखिया दिल्ली दौरे में व्यस्त रहे लिहाजा दो दिन बाद राहत बचाव का काम शुरू हुआ। इस बीच सैकड़ों लोगों ने दम तोड़ दिया।

अब कोई भी उस केदार आपदा को याद नहीं करना चाहता लेकिन चार साल बाद भी केदारघाटी में नरकंकालों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। हालात ये हैं कि जरा सा मौसम बिगड़ता है तो केदार आपदा की याद खुद-ब-खुद आ जाती है।

अब केदारनाथ के विधायक मनोज रावत ने अपनी फेसबुक वॉल को अपडेट करते हुए बेहद संजीदा बयान दावे के साथ चस्पा कर दिया। रावत ने कहा है कि 2013 की केदार आपदा को राज्य योजित हत्या करार दिया जाना चाहिए। मनोज ने केदार आपदा की तुलना नरसंहार से करते हुए इसमे सरकार की गलती बताया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे